Asian Games 2023 12th Day Live: भारत को मिला एशियन गेम्स 2023 का 21वां गोल्ड, स्क्वैश में मिला सिल्वर
Asian Games Live: भारतीय एथलीट्स का एशियन गेम्स 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया ने कुल 81 मेडल जीते हैं. अब 12वें दिन के लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
अंतिम पंघाल ने कुश्ती के 53 किलोग्राम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. अंतिम ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में विरोधी रेसलर को 3-0 से मात दी. अंतिम को आखिरी लम्हों में एशियन गेम्स का टिकट मिला था. हालांकि अंतिम भरोसे पर खरी उतरीं.
स्क्वैश में भारत की गोल्ड मेडल की उम्मीद खत्म हो गई है. भारत के हिस्से सिल्वर मेडल आया है. फाइनल में सौरव को हार का सामना करना पड़ा. भारत हालांकि 21 गोल्ड मेडल के साथ पदकतालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है.
भारतीय महिला हॉकी टीम के गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद खत्म हो गई है. सेमीफाइनल मुकाबले में चीन ने भारत को 4-0 से मात दी. भारत को अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए फाइट करनी होगी.
भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 21वां गोल्ड मेडल जीता. आर्चर में मेंस कंपाउंड टीम ने साउथ कोरिया को हराकर मेडल जीता है. भारत ने 235-230 से जीत दर्ज की. टीम इंडिया के लिए अभिषेक, ओजस और प्रथमेश ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने आज तीन गोल्ड मेडल जीते. भारत ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड जीता. आर्चरी के विमेंस कंपाउंट टीम इवेंट में गोल्ड मिला. वहीं इसके बाद मेंस कंपाउंड टीम इवेंट में भी गोल्ड मिला.
भारत की आर्चरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. अब उसका गोल्ड के लिए मैच होगा. मेंस कंपाउंड टीम इवेंट में भारत ने चीनी ताइपे को 234-224 से हराया. भारत का फाइनल मैच साउथ कोरिया से होगा.
भारत की मेंस कंपाउंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. अभिषेक, ओजस और प्रथमेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भूटान को हराया. अब सेमीफाइनल मैच चीनी ताइपे से दोपह 1.05 बजे होगा.
टीम इंडिया को एशियन गेम्स 2023 में 20वां गोल्ड मेडल मिला. भारत ने स्क्वैश के फाइनल में जीत दर्ज की. दीपिका और हरिंदर पाल ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया की टीम को 2-0 से फाइनल में हराया.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. उन्होंने विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी ली जी जिया को 21-16. 21-23, 22-20 से हराया.
भारतीय रेसलर मानसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. उन्होंने कोरिया की रसेलर को हराया है. मानसी अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ेंगी. मानसी के साथ-साथ अंतिम, पूजा और नवीन भी ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ेंगे. नरिंदर एलिमिनेट हो चुके हैं.
पूजा गहलोत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय रेसलर पूजा अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ेंगी. उन्हें सेमीफाइनल में जापान की रेसलर ने हराया.
भारत की कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे को 50-27 से हराया. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में जीत दर्ज की है. उसका अगला मुकाबला जापान से है. यह मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
टीम इंडिया ने एशियन गेम्स 2023 में 19वां गोल्ड मेडल जीता. उसने विमेंस कंपाउंड टीम इवेंट के फाइनल में जीत मिली. भारत की ज्योति, अदिति और प्रणीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे की तिकड़ी को 230-288 से हराया. भारत ने अब तक कुल 82 मेडल जीते हैं.
रेसलिंग में भारत के लिए पूजा गहलोत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. पूजा ने मंगोलियन रेसलर को 5-1 से हराया. पूजा विमेंस के 50 केजी वर्ग के लिए रिंग में उतरी थीं.
भारत की विमेंस आर्चरी टीम फाइनल में पहुंच गई है. ज्योति, अदिति और प्रणीत ने कंपाउंड विमेंस टीम इवेंट के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इंडोशियाई तिकड़ी को हराया है. अब भारतीय टीम गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला खेलेगी.
पीवी सिंधु को बैडमिंटन के विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें बिंगजिआओ ने 16-21, 12-21 से हराया. भारत का विमेंस सिंगल्स का सफर खत्म हुआ.
भारतीय एथलीट्स का कैंपेन खत्म हुआ. टीम इंडिया को एथलेटिक्स में इस बार कुल 29 मेडल मिले. उसने 6 गोल्ड, 14 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
भारत के लिए 12वें दिन की शुरुआत जीत के साथ हुई. आर्चरी में ज्योति, अदिति और प्रणीत ने कमाल दिखाया. इस भारतीय तिकड़ी ने हॉन्ग कॉन्ग को हारकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारतीय तिकड़ी ने कंपाउंडइंडिविजुअल इवेंट में जीत दर्ज की है.
भारतीय एथलीट्स ने इतिहास रच दिया है. दरअसल टीम इंडिया ने 72 सालों के इतिहास में पहली बार 18 गोल्ड मेडल जीते हैं. इससे पहले 2018 में 16 गोल्ड जीते थे. भारत ने इस बार ओवर ऑल मेडल्स की संख्या भी पार कर ली है. भारत को 2018 में कुल 70 मेडल मिले थे. लेकिन इस बार 81 मेडल आ चुके हैं.
नमस्कार, एशियन गेम्स 2023 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत ने अब तक 18 गोल्ड समेत कुल 81 मेडल जीते हैं. अब टीम इंडिया को 12वें दिन भी अपने खिलाड़ियों से उम्मीद होगी. भारतीय टीम के खिलाड़ी बैडमिंटन, स्क्वैश और कबड्डी समेत तमाम खेलों के लिए मैदान पर उतरेंगे. आप इससे जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
Asian Games 2023 Live Updates: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन में हो रहा है. इसमें भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने 11वें दिन तक कुल 81 मेडल जीते. इसके साथ ही उसके खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया. भारतीय एथलीट्स ने पहली बार एशियन गेम्स में 18 गोल्ड मेडल जीते. भारत ने इससे पहले एशियन गेम्स 2018 में 16 गोल्ड मेडल जीते थे. टीम इंडिया को 12वें दिन भी अपने खिलाड़ियों से उम्मीद होगी. बैडमिंटन, कबड्डी और स्क्वैश समेत तमाम खेलों के लिए भारतीय खिलाड़ी मैदान पर होंगे.
रेसलिंग में भारत की पूजा गहलोत, अंतिम पंघाल और मानसी अहलावत रिंग में होंगी. इन सभी के मुकाबलों की शुरुआत सुबह 7.30 बजे से होगी. मेंस मैराथन के फाइनल के लिए भारत के मान सिंह और बेल्लिप्पा मैदान पर उतरेंगे. भारत मेंस और विमेंस चेज टीम दोपहर 12.30 बजे से अपने-अपने मैच खेलेगी. आर्चरी के लिए कंपाउंड विमेंस टीम और कंपाउंड मेंस टीम मैदान पर उतरेगी.
भारतीय बैडमिंडन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय सुबह 7.30 बजे से मेंस सिंगल्स का क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे. पीवी सिंधु विमेंस सिंगल्स का क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी. सात्विक और चिराग मेंस डबल्स का क्वार्टर फाइनल खेलेंगे. भारत की मेंस कबड्डी टीम का चीनी ताइपे से सुबह 8 बजे से मुकाबला होगा. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे से जापान के खिलाफ मैच होगा.
भारत के खिलाड़ी स्क्वैश में भी हिस्सा लेंगे. दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह मिक्स्ड डबल्स का फाइनल मैच 11.30 बजे से खेलेंगे. मेंस सिंगल्स का फाइनल मैच सौरव घोसाल दोपहर 2.30 बजे से खेलेंगे.
टीम इंडिया 11वें दिन के अंत तक मेडल टैली में चौथे नंबर पर रही. उसने 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस मामले में चीन टॉप पर है. उसने कुल 310 मेडल जीते हैं. चीन ने 167 गोल्ड, 92 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज मेडल जीते. जापान दूसरे नंबर पर है. जापान ने कुल 142 मेडल जीते हैं. उसने 36 गोल्ड, 51 सिल्वर और 55 ब्रॉन्ज अपने नाम किए. साउथ कोरिया तीसरे नंबर पर है. उसने 145 मेडल जीते हैं. साउथ कोरिया ने 33 गोल्ड, 44 सिल्वर और 68 ब्रॉन्ज जीते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -