Asian Games 2023 Day 13 Live: पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल में जापान को बुरी तरह रौंदा
Asian Games 2023 Day 13 Live Updates: भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 12वें दिन के अंत तक कुल 86 मेडल जीते. इसमें 21 गोल्ड शामिल हैं. अब उसे 13वें दिन भी खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी.
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में जापान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने 5-1 से मुकाबले में जीत अपने नाम की. इसके साथ ही भारत के मेडल की संख्या 95 हो गई है.
भारत की ब्रिज टीम ने सिल्वर मेडल जीता है. जग्गी शिवदासानी, राजेश्वर तिवारी, संदीप ठकराल, राजू तोलानी, अजय खरे और सुमित मुखर्जी की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
कुश्ती में सोनम और किरण के बाद 20 साल के अमन ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत के नाम अब तक 93 मेडल हो गए हैं. इससे पहले कुश्ती में सोनम और किरण ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
हॉकी में गोल्ड के लिए भारत और जापान के बीच जंग शुरू हो गई है. इससे पहले पूल राउंड में भी दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब भारत ने बाजी मारी थी. हालांकि, जापान एशियाड चैंपियन है. 2018 में उसने गोल्ड जीता था.
महिला कुश्ती में सोनम के बाद किरण ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. किरण बिश्नोई ने 76 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. उन्होंने मंगोलिया की पहलवान अरिउनजर्गाल को 6-3 से पटखनी दी.
2023 एशियन गेम्स में भारत ने अब तक 91 मेडल जीत लिए हैं. वहीं अलग अलग इवेंट्स में भारतीय एथलीट्स 9 मेडल कंफर्म कर चुके हैं. इस तरह 2023 एशियन गेम्स में भारत के 100 मेडल पक्के हो गए हैं. भारत के अब तक 21 गोल्ड, 33 सिल्वर और 37 ब्रॉन्ज मेडल हैं.
महिला कुश्ती में 62 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की सोनम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. 2023 एशियन गेम्स में भारत का यह 91वां मेडल है.
2023 एशियन गेम्स में क्रिकेट के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया है. अब अफगानिस्तान की टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी. भारत और अफगान टीम के बीच गोल्ड के लिए मुकाबला होगा. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ंत होगी.
भारत ने आर्चरी में सिल्वर मेडल जीता. उसे मेंस रिकर्व टीम इवेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण कोरिया ने मुकाबले को 1-5 से जीत लिया. भारत के पास अब कुल 90 मेडल हो गए हैं.
भारत ने सेपकटकरा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. विमेंस रेगू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज अपने नाम किया.
भारत की मेंस कबड्डी टीम फाइनल में पहुंच गई है. उसने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा. भारत ने 61-14 से जीत दर्ज की है. अब टीम इंडिया गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेगी.
भारत की आर्चरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जीत दर्ज की. मेंस रिकर्व टीम के खिलाड़ी अतनु समेत तीनों खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया. बांग्लादेश को 5-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने फाइनल में जगह बना ली है. अब गोल्ड मेडल के लिए मैच होगा.
एशियन गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच कबड्डी का मैच खेला जा रहा है. भारत मेंस टीम ने पहले राउंड में शानदार जीत दर्ज की है. मुकाबला अभी भी जारी है.
भारत के लिए आर्चरी से गुड न्यूज है. मेंस रिकर्व टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत के लिए तुषार, अतनु और धीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया को हराया.
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणॉय को मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही गोल्ड मेडल का सपना टूट गया. लेकिन प्रणॉय ने फिर भी इतिहास रच दिया. भारत को 41 सालों बाद मेंस सिगल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला है. प्रणॉय को ली शिफेंग ने 21-16, 21-9 से हराया.
भारतीय रेसलिंग के लिए एशियन गेम्स 2023 में शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा. बजरंग पुनिया समेत चार पहलवानों को हार का सामना करना पड़ा. बजरंग की हार के साथ ही भारत का गोल्ड मेडल का सपना टूट गया. अहम बात यह है कि चार पहलवानों को सेमीफाइनल में हार मिली है. वहीं एक पहलवान को राउंड 1 में हार का सामना करना पड़ा. बजरंग के साथ-साथ अमन, सोनम और किरण को सेमीफाइनल में शिकस्त मिली. वहीं राधिका एलिमिनेट हुईं.
भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. बजरंग पुनिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें वर्ल्ड चैंपियन रहमान ने 1-8 से हराया. बजरंग अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे. आज भारत के चार पहलवानों को हार का सामना करना पड़ा. बजरंग के साथ-साथ अमन, सोनम और किरन को सेमीफाइनल में हार मिली.
चीनी ताइपे ने विमेंस कबड्डी के सेमीफाइनल में ईरान को 35-24 से हरा दिया है. चीनी ताइपे ने इस जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है. अब उसका फाइनल में भारत से मुकाबला होगा. विमेंस कबड्डी का फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा.
भारतीय रेसलर अमन सेहरावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं राधिका को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. राधिका को मंगोलिया की रेसलर ने हराया.
भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. उसने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया. भारत के लिए तिलक वर्मा ने नाबाद 55 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 40 रन बनाए. अब भारतीय टीम शनिवार को फाइनल मैच खेलने मैदान में उतरेगी.
भारत की विमेंस आर्चरी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत ने विमेंस रिकर्व टीम इवेंट में वियतनाम को 6-2 से हराया. अंकिता, भजन और सिमरनजीत ने शानदार प्रदर्शन किया.
बजरंग पुनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने फिलीपींस के रेसलर को 10-0 से हराया. सोनम और किरन ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
भारत की रिकर्व विमेंस टीम को आर्चरी के इवेंट में हार का सामना करना पड़ा. उसे सेमीफाइनल में साउथ कोरिया ने 2-6 से हराया. अब टीम इंडिया ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेगी. भारत की अंकिता, भजन कौर और सिमरनजीत को हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में जीत के लिए 97 रनों का लक्ष्य मिला है. बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 96 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 24 रन जाकिर अली ने बनाए. भारत के लिए साई किशोर ने 3 विकेट झटके. वाशिंगटन सुंदर को 2 विकेट मिले.
भारत की विमेंस कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. उसने सेमीफाइनल में नेपाल को 61-17 से हराया. भारतीय टीम फाइनल मैच के लिए शनिवार को मैदान पर उतरेगी. दूसरा सेमीफाइनल मैच ईरान और चीनी ताइपे के बीच खेला जाना है. इसे जीतने वाली टीम भारत से भिड़ेगी.
भारत ने आर्चरी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. रिकर्व विमेंस टीम इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अंकिता, भजन और सिमरनजीत ने भारत को जीत दिलाई. टीम इंडिया ने जापान को क्वार्टर फाइनल में 6-2 से हराया.
नमस्कार. एशियन गेम्स 2023 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत ने अभी तक कुल 86 मेडल जीते हैं. इसमें 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज शामिल हैं. टीम इंडिया को 13वें दिन भी अपने खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. आप लेटेस्ट अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
Asian Games 2023 Live Updates: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हो रहा है. भारतीय एथलीट्स ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने 12वें दिन के अंत तक कुल 86 मेडल जीते. भारत को अब 13वें दिन भी अपने खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. उसके लिए शुक्रवार का दिन भी काफी अहम होगा. भारत की पुरुष क्रिकेट टीम सेमीफाइनल मैच खेलेगी. उसका बांग्लादेश से सामना होगा. वहीं रेसलिंग, आर्चरी और कबड्डी समेत कई खेलों के लिए भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे.
भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को हराया था. अब उसका सेमीफाइनल में बांग्लादेश से सामना होगा. वहीं कबड्डी में विमेंस टीम सेमीफाइनल में नेपाल के खिलाफ मैच खेलेगी. भारत की पुरुष कबड्डी टीम पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी. रेसलिंग में अमन सेहरावत और बजरंग पुनिया भारत के लिए रिंग में होंगे. विमेंस फ्री स्टाइल में सोनम मलिक और राधिका रिंग में उतरेंगी.
भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार को बैडमिंटन मैच भी खेलेंगे. प्रणॉय मेंस सिंगल्स का सेमीफाइनल मैच खेलेंगे. वहीं चिराग और सात्विक मेंस डबल्स का सेमीफाइनल खेलेंगे. घुड़सवारी के जम्पिंग इवेंट में तेजस, कीरत सिंह और यश हिस्सा लेंगे.
गौरतलब है कि भारत ने खबर लिखने कुल 86 मेडल जीते हैं. टीम इंडिया के लिए गुरुवार का दिन काफी अच्छा रहा था. उसने तीन गोल्ड जीते. तीरंदाजी कंपाउंड इवेंट में अदिति, ज्योति और परनीत ने गोल्ड दिलाया था. वहीं स्क्वैश में दीपिका पल्लिकल और हरिंदर पाल संधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड दिलाया. तीरंदाजी के पुरुष कंपाउंड इवेंट में अभिषेक, ओजस और प्रथमेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड दिलाया था. स्क्वैश में एक सिल्वर मेडल भी मिला. सौरव घोषाल ने मेंस सिंगल्स में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं अंतिम पंघाल ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. अब भारत को 13वें दिन भी मेडल मिलने की उम्मीद है. रेसलर बजरंग और विमेंस कबड्डी टीम को मेडल मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -