Asian Games 2023: भारत का अभियान खत्म, एक दिन में सबसे ज्यादा मेडल और एक संस्करण में सबसे ज्यादा पदक का बनाया नया रिकॉर्ड

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत का अभियान खत्म हो गया है. भारत ने कुल 28 गोल्ड मेडल के साथ 107 पदक अपने नाम किए.

एबीपी लाइव Last Updated: 07 Oct 2023 05:53 PM
Asian Games 2023: भारत का अभियान खत्म, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

2023 एशियन गेम्स में भारत का अभियान खत्म हो गया है. चीन के चीन के हांगझाऊ में आयोजित हुए एशियाई खेलों में भारत ने कुल 107 मेडल अपने नाम किए. इसमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. एशियन गेम्स के इतिहास में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पहली बार भारत ने मेडल का शतक लगाया है. वहीं इस बार भारत ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का नया रिकॉर्ड बनाया और फिर एक संस्करण में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का नया रिकॉर्ड बना डाला.  

Asian Games 2023: शतरंज में आए दो मेडल

शतरंज में भी भारत ने दो मेडल हासिल किए. पहले महिला टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके बाद पुरुष टीम ने भी सिल्वर मेडल जीता. इसके साथ ही 2023 एशियन गेम्स में भारत के नाम 107 मेडल हो गए हैं.  

Asian Games 2023 Live: कुश्ती में दीपक पूनिया ने जीता सिल्वर मेडल

कुश्ती में पुरुषों के 86 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के पहलवान दीपक पूनिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. ईरान के पहलवान के खिलाफ दीपक को 0-10 से हार का सामना करना पड़ा. 

Asian Games 2023 Live: महिला हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज

भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी कमाल कर दिया. हालांकि, उनके हिस्से ब्रॉन्ज मेडल आया है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान के खिलाफ फाइनल में 2-1 से जीत दर्ज की. 

Asian Games 2023 Live: कबड्डी में भारतीय टीम ने जीता सोना

बैडमिंटन और क्रिकेट के बाद कबड्डी में भी भारतीय दल ने सोना जीता है. भारतीय पुरुष टीम ने कबड्डी में  गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने विवादों से भरे फाइनल मैच में ईरान को 33-29 से पटखनी दी.

Asian Games 2023 Live: भारत ने मेंस क्रिकेट में जीता गोल्ड

भारत ने मेंस क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीता. उसका अफगानिस्तान से मुकाबला था. लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा नहीं हो सका. लिहाजा टीम इंडिया को रैंकिंग के आधार पर गोल्ड मेडल दिया गया. 

Asian Games 2023 Live: भारत ने एशियन गेम्स में जीता एक और गोल्ड

भारत ने एशियन गेम्स 2023 में एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है. टीम इंडिया के सात्विक और चिराग ने बैडमिंटन के मेंस डबल्स के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय जोड़ी ने कोरिया को 2-0 से हराया. यह पहली बार है जब भारत ने एशियन गेम्स के बैडमिंटन के किसी इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है.

Asian Games 2023 Live: भारत ने कबड्डी के फाइनल में बनाई बढ़त

भारत की मेंस कबड्डी टीम पाइनल मैच खेल रही है. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाफ टाइम में 17-13 से बढ़त बना ली है. 

Asian Games 2023 Live: पाकिस्तान को ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में मिली हार

मेंस क्रिकेट में पाकिस्तान को ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उसे बांग्लादेश ने हरा दिया. बारिश से प्रभावित मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 ओवरों में 48 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली. 

Asian Games 2023 Live: दीपक पुनिया ने फाइनल में बनाई जगह

दीपक पुनिया ने रेसलिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. पुनिया ने उज्बेकिस्तान के रेसलर को 4-3 से हराया.

Asian Games 2023 Live: दीपक पुनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में बनाई जगह

दीपक पुनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय रेसलर दीपक ने जापान के रेसलर को 7-3 से हराया. वहीं यश ने भी जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. विकी और सुमित को राउंड 1 में हार का सामना करना पड़ा था.

Asian Games 2023 Live: टीम इंडिया ने जीते 100 मेडल

भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 100 मेडल जीत लिए हैं. विमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल में हराकर भारत को 100वां मेडल दिलाया. यह टीम इंडिया का 25वां गोल्ड रहा. भारत ने फाइनल में 26-24 से जीत हासिल की.

Asian Games 2023 Live: भारतीय विमेंस कबड्डी टीम ने बनाई बढ़त

भारत की विमेंस कबड्डी टीम ने हाफ टाइम तक अच्छी बढ़त हासिल कर ली है. भारत के पास 14-9 की लीड है. टीम इंडिया के मेडल की संख्या 100 के पार पहुंचने वाली है. उसने अब तक कुल 99 मेडल जीते हैं. इसमें 24 गोल्ड शामिल हैं.

Asian Games 2023 Live: भारत ने आर्चरी में गोल्ड के साथ जीता सिल्वर

भारत के लिए आर्चरी से बड़ी खबर है. टीम इंडिया ने गोल्ड के साथ-साथ सिल्वर मेडल भी जीता. ओजस ने अभिषेक वर्मा को 149-147 से फाइनल में हराया. ओजस ने कंपाउंड इंडीविजुअल इवेंट में जीत हासिल कर गोल्ड जीता है. वहीं अभिषेक को सिल्वर मेडल मिला है.





Asian Games 2023 Live: गोल्ड के लिए मैच खेल रही भारत की विमेंस कबड्डी टीम

भारत की विमेंस कबड्डी टीम गोल्ड मेडल के लिए चीनी ताइपे के खिलाफ मैदान में उतर चुकी है. मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया ने अभी तक कुल 97 मेडल जीते हैं. इसमें 23 गोल्ड शामिल हैं.

Asian Games 2023 Live: टीम इंडिया ने आर्चरी में जीता गोल्ड मेडल

भारत को आर्चरी में गोल्ड मेडल मिला है. ज्योति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ कोरिया की खिलाड़ी को हराया है. ज्योति ने कंपाउंड इंडीविजुअल इवेंट में जीत हासिल की है. 





Asian Games 2023 Live: भारत की ब्रॉन्ज मेडल के साथ शुरुआत

भारतीय फैंस के लिए गुड न्यूज है. उसे आर्चरी में ब्रॉन्ज मेडल मिला है. अदिति स्वामी ने कंपाउंड इंडीविजुअल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है. अदिति ने इंडोनेशिया की तीरंदाज को 146-140 से हराया है.





Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स 2023 लाइव अपडेट्स

नमस्कार. एशियन गेम्स 2023 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारतीय खिलाड़ियों के 100 से ज्यादा मेडल पक्के हो गए हैं. टीम इंडिया को 14वें दिन भी खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी.

बैकग्राउंड

Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स 2023 का चीन को हांगझोऊ में आयोजन हो रहा है. इसके 13वें दिन तक भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया के 100 मेडल पक्के हो गए हैं. भारत ने 95 मेडल जीत लिए हैं. इसमें 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत को कबड्डी, आर्चरी, बैडमिंटन और क्रिकेट में मेडल मिलने की उम्मीद है. शनिवार को 14वें दिन भारत की मेंस क्रिकेट टीम फाइनल मैच खेलेगी. इसके साथ-साथ और भी अहम मुकाबले आयोजित होंगे.


एशियन गेम्स 2023 में मेंस क्रिकेट का फाइनल भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने शुक्रवार बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. टीम इंडिया ने उसे 9 विकेट से हराया. वहीं अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. अब भारत-अफगानिस्तान के बीच फाइनल मैच शनिवार को आयोजित होगा. टीम इंडिया यह मैच जीतते ही गोल्ड मेडल अपने नाम कर लेगी.


भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन में गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेंगे. चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज मेंस डबल्स के मुकाबले में उतरेंगे. भारत की विमेंस कबड्डी टीम गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेगी. भारत का चीनी ताइपे से मुकाबला है. वहीं मेंस टीम का ईरान से मुकाबला है. यह मैच भी गोल्ड के लिए होगा. भारत की विमेंस हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए जापान से भिड़ेगी. रेसलिंग में दीपक पुनिया दम दिखाएंगे. दीपक के साथ-साथ यश, विकी और सुमित पर भी नजरें होंगी.


आर्चरी में भारत को मेडल मिलने की उम्मीद है. अदिति स्वामी ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगी. ज्योति गोल्ड मेडल के लिए मुकाबले में उतरेंगी. ओजस भी गोल्ड के लिए मुकाबला करेंगे. चेस में भारत की मेंस और विमेंस टीम के मुकाबले दोपहर 12.30 से आयोजित होंगे.


बता दें कि 13वें दिन के अंत तक भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर था. इस लिस्ट में चीन टॉप पर है. उसने कुल 353 मेडल जीते हैं. इसमें 187 गोल्ड, 104 सिल्वर और 62 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. जापान दूसरे नंबर पर रहा. जापान ने 47 गोल्ड, 57 सिल्वर और 62 ब्रॉन्ज मेडल जीते.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.