(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asian Games 2023 Day 3 Live: घुड़सवारी में भारत ने रचा इतिहास, 41 साल बाद गोल्ड मेडल हासिल किया
Asian Games 2023 Day 3 Live: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. अब तीसरे दिन से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
LIVE
Background
Asian Games 2023 Live Day 3: एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन तक भारत का सफर अच्छा रहा. खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड समेत कुल 11 मेडल्स जीते. हालांकि भारत मेडल लिस्ट में काफी नीचे है. भारत 11 मेडल्स के साथ छठे नंबर पर है. इस लिस्ट में चीन 69 मेडल्स के साथ टॉप पर है. एशियन गेम्स के तीसरे दिन मंगलवार को भी भारत को अपने खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. भारतीय खिलाड़ी शूटिंग, बॉक्सिंग, हॉकी, जूडो और स्वीमिंग समेत तमाम खेलों में दम दिखाएंगे.
एशियन गेम्स के पहले दिन भारत को मेडल्स तो मिले थे. लेकिन गोल्ड एक भी नहीं मिला था. हालांकि दूसरे दिन दो गोल्ड मेडल्स खाते में जुड़ गए. भारत को शूटिंग और महिला क्रिकेट में सोना मिला. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर गोल्ड जीता. भारत ने फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए 116 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 97 रन ही बना सकी. वहीं क्रिकेट से पहले भारतीय शूटर्स ने गोल्ड पर निशाना साधा था.
तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी कई खेलों में भाग्य आजमाएंगे. भारत की हॉकी टीम का सिंगापुर से मुकाबला है. मेंस पूल ए का यह मुकाबला सुबह 6.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं इसके बाद जूडो में तीन खिलाड़ी भाग्य आजमाएंगे. मेंस 100 किलोग्राम वर्ग में अवतार सिंह, वीमेंस 78 केजी वर्ग में इंदुबाला देवी और तुलिका मान पर निगाहें होंगी. तैराकी में भी कई इवेंट्स होंगे. इसकी शुरुआत सुबह 7.30 बजे से होगी. चेस में विदित गुजराती और अर्जुन अपनी चालें चलेंगे. भारत का स्क्वैश में सिंगापुर, पाकिस्तान और कतर से अलग-अलग इवेंट में मैच है.
भारत की टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना, रोहन बोपन्ना, ऋतुराज भोसले और रामकुमार रंगनाथन अलग-अलग इवटेंस के लिए मैदान में उतरेंगे. इसकी शुरुआत भी सुबह 7.30 बजे से हो जाएगा. भारत के वुशु प्लेयर सूरज यादव और सूर्य भानु प्रताप सिंह शाम 5 बजे से अपने मुकाबले के लिए पेश होंगे.
Asian Games 2023 Day 3 Live: टेनिस में भारत को कामयाबी
मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. भारत के युवी और अंकिता की जोड़ी ने पाकिस्तानी टीम को सीधे सेट में 6-0, 6-0 से मात दी. भारत ने मिक्स्ड डबल्स इवेंट के अगले राउंड में जगह बना ली है.
Asian Games 2023 Day 3 Live: जूडो में भारत के हाथ लगी निराशा
जूडो में भारत मेडल की रेस से बाहर हो गया है. तूलिका मान को मंगोलिया की खिलाड़ी ने हरा दिया है. तूलिका ब्रॉन्ज मेडल के लिए मंगोलिया की खिलाड़ी का सामना कर रही थीं. इससे पहले तूलिका ने पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए मेडल जीता था.
Asian Games 2023 Day 3 Live: हॉकी में भारत की शानदार जीत
पुरुष हॉकी इवेंट में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. सिंगापुर पर भारत ने 1-16 से जीत दर्ज की है. भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो मैचों में 32 गोल किए हैं.
Asian Games 2023 Day 3 Live: घुड़सवारी में भारत को गोल्ड मिला
भारत ने इतिहास रचते हुए 41 साल बाद घुड़सवारी में गोल्ड मेडल हासिल किया. एशियन गेम्स में भारत को मिला यह तीसरा गोल्ड मेडल है. भारत को यह गोल्ड टीम इवेंट में मिला है. भारत के सुदीप्ती हजेला, दिव्यकृीति सिंह, विपुल छेडा, अनुश अग्रवाल ने टीम इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया है.
Asian Games 2023 Live: भारत के खाते में आया एक और मेडल, इबाद ने जीता ब्रॉन्ज
भारत को आज का दूसरा मेडल भी सेलिंग में मिला. इबाद अली ने मेंस के इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इबाद अली तीसरे नंबर पर रहे. कोरिया को गोल्ड और थाईलैंड को सिल्वर मेडल मिला है.