Asian Games 2023 Day 3 Live: घुड़सवारी में भारत ने रचा इतिहास, 41 साल बाद गोल्ड मेडल हासिल किया

Asian Games 2023 Day 3 Live: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. अब तीसरे दिन से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

एबीपी लाइव Last Updated: 26 Sep 2023 05:08 PM
Asian Games 2023 Day 3 Live: टेनिस में भारत को कामयाबी

मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. भारत के युवी और अंकिता की जोड़ी ने पाकिस्तानी टीम को सीधे सेट में 6-0, 6-0 से मात दी. भारत ने मिक्स्ड डबल्स इवेंट के अगले राउंड में जगह बना ली है.

Asian Games 2023 Day 3 Live: जूडो में भारत के हाथ लगी निराशा

जूडो में भारत मेडल की रेस से बाहर हो गया है. तूलिका मान को मंगोलिया की खिलाड़ी ने हरा दिया है. तूलिका ब्रॉन्ज मेडल के लिए मंगोलिया की खिलाड़ी का सामना कर रही थीं. इससे पहले तूलिका ने पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए मेडल जीता था.

Asian Games 2023 Day 3 Live: हॉकी में भारत की शानदार जीत

पुरुष हॉकी इवेंट में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. सिंगापुर पर भारत ने 1-16 से जीत दर्ज की है. भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो मैचों में 32 गोल किए हैं.

Asian Games 2023 Day 3 Live: घुड़सवारी में भारत को गोल्ड मिला

भारत ने इतिहास रचते हुए 41 साल बाद घुड़सवारी में गोल्ड मेडल हासिल किया. एशियन गेम्स में भारत को मिला यह तीसरा गोल्ड मेडल है. भारत को यह गोल्ड टीम इवेंट में मिला है. भारत के सुदीप्ती हजेला, दिव्यकृीति सिंह, विपुल छेडा, अनुश अग्रवाल ने टीम इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया है.

Asian Games 2023 Live: भारत के खाते में आया एक और मेडल, इबाद ने जीता ब्रॉन्ज

भारत को आज का दूसरा मेडल भी सेलिंग में मिला. इबाद अली ने मेंस के इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इबाद अली तीसरे नंबर पर रहे. कोरिया को गोल्ड और थाईलैंड को सिल्वर मेडल मिला है. 

Asian Games 2023 Live: भारतीय बॉक्सर सचिन का शानदार प्रदर्शन

भारतीय बॉक्सर सचिन सिवाच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वालीफायर में जगह बनाई. सचिन ने 57 केजी ग्रुप में इंडोनेशिया के बॉक्सर को 5:0 से हराया.

Asian Games 2023 Live: भारत ने स्क्वैश में सिंगापुर को हराया

भारत का स्क्वैश में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया ने मेंस इवेंट में सिंगापुर को ग्रुप 1 में 3-0 से हराया. सौरव, हरिंदरपाल सिंह और अभय ने आसान जीत दर्ज की. टीम इंडिया का अगला मुकाबला कतर से है, जो कि बुधवार को खेला जाएगा.

Asian Games 2023 Live: भारत को नेहा ठाकुर ने दिलाया सिल्वर मेडल

भारत को नेहा ठाकुर ने एक और मेडल दिलाया. उन्होंने सेलिंग (नौकायान) में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 





Asian Games 2023 Live: भारत की मेंस स्वीमिंग टीम ने फाइनल में बनाई जगह

भारत की मेंस स्वीमिंग टीम ने 4x100 मेडले रिले इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. टीम ने ओवरऑल हीट्स में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने हीट्स के लिए 3.40.84 का समय लिया.





Asian Games 2023 Live: भारत की टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारत की अंकिता रैना ने विमेंस सिंगल्स टेनिस मैच में जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. अंकिता ने हॉन्ग कॉन्ग की खिलाड़ी को 6-1, 6-2 से राउंड ऑफ 16 में हराया. 

Asian Games 2023 Live: भवानी देवी को हार का करना पड़ा सामना

भारत की भवानी देवी को तलवारबाजी में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें चीन की शाओ याकी ने 7-15 से हराया. भवानी देवी कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुकी हैं. लेकिन इस बार वे चूक गईं.

Asian Games 2023 Live: दीपक बोरिया का बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन

भारतीय बॉक्सर दीपक बोरिया ने प्री-क्वालीफायर में जगह बनाई. उन्होंने 51 किलोग्राम वर्ग में मलेशिया के बॉक्सर को 5-0 से हराया. 

Asian Games 2023 Live: शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल से चूका भारत

भारत शूटिंग में मेडल से चूक गया. रमिता जिंदल और दिव्यांश पंवार 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीत हासिल नहीं कर सके. भारत की इस जोड़ी ने शुरुआत में 8-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन इसके बाद 18-20 से पिछड़ गई और मेडल से चूक गया. अगर रमिता-दिव्यांश जीतते तो भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल मिल जाता.





Asian Games 2023 Live: भारत ने स्क्वैश में पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की 2-0 की बढ़त

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ स्क्वैश में शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत की जोशना चिनप्पा ने दूसरे मुकाबले में 3-0 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से बढ़त बना ली है. 

Asian Games 2023 Live: भारत ने हॉकी में सिंगापुर के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत

भारत ने हॉकी में सिंगापुर को बुरी तरह से हरा दिया है. टीम इंडिया ने 16-1 से दर्ज की. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 4 गोल दागे. मनदीप सिंह ने 3 गोल किए. वरुण और अभिषेक ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 गोल किए. मनप्रीत सिंह, गुरजंत, ललित, शमशेर और विवेक ने भी एक-एक गोल किया. 

Asian Games 2023 Live: स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 की बढ़त

भारत और पाकिस्तान के बीच स्क्वैश का मुकाबला चल रहा है. विमेंस टीम इवेंट में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है. इंडिया की अनाहत सिंह ने 3-0 से जीत दर्ज की है. 

Asian Games 2023 Live: भारत ने बनाई 11-0 की बढ़त

भारत ने तीसरा क्वार्टर खत्म होने तक 11-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया के खिलाड़ी सिंगापुर के खिलाफ अटैकिंग गेम खेल रहे हैं. सिंगापुर पूरी तरह से बैकफुट पर है. टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ रही है.

Asian Games 2023 Live: टीम इंडिया ने हॉकी में बनाई 10-0 की बढ़त

हॉकी में भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया ने सिंगापुर के खिलाफ 10-0 की बढ़त बना ली है. सिंगापुर की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है. वे एक भी गोल नहीं कर सके हैं.

Asian Games 2023 Live: भारतीय हॉकी टीम ने हाफ टाइम तक बनाई 6--0 की बढ़त

भारतीय हॉकी टीम ने  सिंगापुर के खिलाफ हाफ टाइम तक 6-0 की बढ़त बना ली. टीम इंडिया के लिए मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह, विवेक सागर और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किए. 





Asian Games 2023 Live: जीत के साथ ही नॉकआउट राउंड में पहुंची भवानी देवी

भारत की भवानी देवी ने तलवारबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. उन्होंने पूल स्टेज में अच्छा परफॉर्म किया है. अब भवानी देवी नॉकआउट राउंड में पहुंच गई हैं.

Asian Games 2023 Live: ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में निशाना साधेंगे दिव्यांश और रमिता

भारत के दिव्यांश पंवार और रमिता ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में उतर चुके हैं. ये दोनों 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं. 

Asian Games 2023 Live: सिंगापुर के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम ने बनाई बड़ी बढ़त

एशियन गेम्स के तीसरे दिन भारतीय हॉकी टीम का सिंगापुर से मुकाबला चल रहा है. मेंस पूल ए के इस मैच में टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसके पास 6-0 की बढ़त है.

Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स 2023 भारत लाइव अपडेट्स

नमस्कार. एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन का लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. भारत ने दूसरे दिन के अंत तक कुल 11 मेडल जीते थे. इसमें 2 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल शामिल हैं. अब तीसरे दिन मंगलवार को भी भारत को खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी.

बैकग्राउंड

Asian Games 2023 Live Day 3: एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन तक भारत का सफर अच्छा रहा. खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड समेत कुल 11 मेडल्स जीते. हालांकि भारत मेडल लिस्ट में काफी नीचे है. भारत 11 मेडल्स के साथ छठे नंबर पर है. इस लिस्ट में चीन 69 मेडल्स के साथ टॉप पर है. एशियन गेम्स के तीसरे दिन मंगलवार को भी भारत को अपने खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. भारतीय खिलाड़ी शूटिंग, बॉक्सिंग, हॉकी, जूडो और स्वीमिंग समेत तमाम खेलों में दम दिखाएंगे.


एशियन गेम्स के पहले दिन भारत को मेडल्स तो मिले थे. लेकिन गोल्ड एक भी नहीं मिला था. हालांकि दूसरे दिन दो गोल्ड मेडल्स खाते में जुड़ गए. भारत को शूटिंग और महिला क्रिकेट में सोना मिला. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर गोल्ड जीता. भारत ने फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए 116 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 97 रन ही बना सकी. वहीं क्रिकेट से पहले भारतीय शूटर्स ने गोल्ड पर निशाना साधा था.


तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी कई खेलों में भाग्य आजमाएंगे. भारत की हॉकी टीम का सिंगापुर से मुकाबला है. मेंस पूल ए का यह मुकाबला सुबह 6.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं इसके बाद जूडो में तीन खिलाड़ी भाग्य आजमाएंगे. मेंस 100 किलोग्राम वर्ग में अवतार सिंह, वीमेंस 78 केजी वर्ग में इंदुबाला देवी और तुलिका मान पर निगाहें होंगी. तैराकी में भी कई इवेंट्स होंगे. इसकी शुरुआत सुबह 7.30 बजे से होगी. चेस में विदित गुजराती और अर्जुन अपनी चालें चलेंगे. भारत का स्क्वैश में सिंगापुर, पाकिस्तान और कतर से अलग-अलग इवेंट में मैच है.


भारत की टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना, रोहन बोपन्ना, ऋतुराज भोसले और रामकुमार रंगनाथन अलग-अलग इवटेंस के लिए मैदान में उतरेंगे. इसकी शुरुआत भी सुबह 7.30 बजे से हो जाएगा. भारत के वुशु प्लेयर सूरज यादव और सूर्य भानु प्रताप सिंह शाम 5 बजे से अपने मुकाबले के लिए पेश होंगे.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.