Asian Games 2023 Day 4: टीम इंडिया के पास 5 गोल्ड समेत कुल 22 मेडल्स, पांचवें दिन भी खिलाड़ियों से होगी उम्मीद
Asian Games 2023 Day 4: भारत ने एशियन गेम्स 2023 में चौथे दिन तक कुल 22 मेडल जीते. टीम इंडिया के पास 5 गोल्ड और 7 सिल्वर मेडल हो गए हैं.
LIVE
Background
घुड़सवारी में 41 साल बाद इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम एशियन गेम्स के चौथे दिन अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी. भारत अब तक तीन गोल्ड के साथ पदक तालिका में छठे स्थान पर बना हुआ है. चौथे दिन भारत की कोशिश टॉप 5 में एंट्री हासिल करने की होगी. बुधवार को एशियन गेम्स में भारत को सबसे ज्यादा उम्मीद शूटिंग टीम के साथ रहने वाली हैं. शूटिंग में बुधवार को भारत की मेन्स और वीमेंस दोनों ही टीमें मैदान में होंगी.
भारत की स्टार मनु भाकर और ईशा सिंह बुधवार को अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे. इन दोनों से ही भारत को एशियन गेम्स में मेडल जीतने की उम्मीद है. भारतीय वीमेंस शूटिंग टीम 25 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर इवेंट में मेडल पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.
फुटबॉल में भी सुनील छेत्री की अगुवाई में भारतीय टीम बुधवार को मैदान में होगी. भारत के सामने सऊदी अरब की चुनौती होगी. हालांकि यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होने वाला है. भारत ने एशियन गेम्स में ड्रॉ के साथ आगाज किया. पिछले मुकाबले में भारत की टक्कर म्यानमार के साथ थी. यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. अब राउंड 16 के मुकाबले में भारत की टक्कर सऊदी अरब के साथ होने जा रही है.
भारत वीमेंस हॉकी टीम भी बुधवार को मैदान में दिखाई देगी. भारत की टक्कर सिंगापुर के साथ है. पुरुष टीम ने मंगलवार को सिंगापुर को 16-1 से मात दी. सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम से भारतीय फैंस को ऐसा ही प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद होगी. हॉकी टीम का मुकाबला सुबह 10.15 शुरू होगा.
इसके अलावा बुधवार को भारतीय वुशू खिलाड़ी रोशिबीना देवी मैदान पर उतरेंगी. बॉक्सिंग में शिवा थापा और संजीत रिंग में होंगे. शिवा थापा का मुकाबला दोपहर 1.15 बजे शुरू होगा.
साइकिलिंग: पुरुषों की स्प्रिंट और महिलाओं की कीरिन (पदक राउंड के लिए क्वालीफाइंग, सुबह 7.30 बजे से)
स्क्वैश (पूल स्टेज): महिला टीम बनाम नेपाल (सुबह 7:30 बजे) और बनाम मकाओ (दोपहर 2:00 बजे); पुरुष टीम बनाम कुवैत (सुबह 7.30 बजे) और बनाम पाकिस्तान (शाम 4:30 बजे)
तैराकी (राउंड 1 से फाइनल तक): श्रीहरि नटराज, तनिष मैथ्यू, लाइनेशा, माना पटेल
टेबल टेनिस (शुरुआती दौर): हरमीत देसाई/श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा/साथियान ज्ञानसेकरन, मानुष शाह/मानव ठक्कर (दोपहर 1:30 बजे से)
महिला हैंडबॉल: भारत बनाम हांगकांग (शाम 4:30 बजे)
महिला बास्केटबॉल: भारत बनाम इंडोनेशिया (शाम 5:30 बजे)
महिला 3×3 बास्केटबॉल: भारत बनाम चीन (शाम 4:55 बजे)
Asian Games 2023: भारत ने चौथे दिन तक जीते कुल 22 मेडल
एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया के लिए चौथा दिन भी अच्छा रहा. उसके पास अब कुल 22 मेडल हो चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भारत को निशानेबाजी, महिला क्रिकेट और घुड़सवारी में गोल्ड मेडल मिला है. ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में सोना जीता. मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड जीता. सिफ्त कौर सामरा ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला) में गोल्ड मेडल जीता.
भारत के कुल 22 : 5 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज
गोल्ड मेडल -
- ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
- महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
- घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
- मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड
- सिफ्त कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): गोल्ड मेडल
भारत के सिल्वर मेडल -
- ईशा सिंह, 25 मीटर पिस्टल शूटिंग (महिला वर्ग): सिल्वर
- अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): सिल्वर
- नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): सिल्वर
- मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
- अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
- सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल
- मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम - (रोइंग): सिल्वर
भारत के ब्रॉन्ज मेडल -
- बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज
- रमिता जिंदल- विमेंस 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
- आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
- परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
- ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
- अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
- इबाद अली सेलिंग (RS:X): ब्रॉन्ज
- आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (विमेंस): ब्रॉन्ज
- अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
- विष्णु सर्वनन, सेलिंग (ILCA7): ILCA7
Asian Games 2023 Live: टीम इंडिया को पाकिस्तान ने हराया
पाकिस्तान ने स्क्वैश में भारत को हरा दिया है. भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज के मुकाबले में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. यह टीम इवेंट का मुकाबला था.
Asian Games 2023 Live: बोपन्ना-भोसले क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
भारतीय टेनिस खिलाड़ी के रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. बोपन्ना और भोसले ने जापान की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया.
Asian Games 2023 Live: रैना-भांबरी तीसरे राउंड से हारकर बाहर
अंकिता रैना और यूकी भांबरी टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के तीसरे राउंड से बाहर हो गए हैं. अंकिता-भांबरी को फिलीपींस की जोड़ी ने हराया.
Asian Games 2023 Live: रोशिबिना ने वुशु के फाइनल में बनाई जगह
वुशु में भारत के लिए रोशिबिना नाओरेम देवी ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. रोशिबिना ने वियतनाम की खिलाड़ी को हराया है.
Roshibina Devi cruises into the finals of the 60kgs Wushu event. Will fight for Gold tomorrow! #IndiaAtAG22 #Cheer4india pic.twitter.com/KhTSBcZiAa
— Team India (@WeAreTeamIndia) September 27, 2023