Asian Games 2023, Day 6 Live: ट्रैक एंड फील्ड में भारत को मिला पहला मेडल, किरण बालियान ने गोला फेंक में जीता ब्रॉन्ज
Asian Games 2023, Day 6 Live: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स के लाइव अपडेट्स हासिल करने के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.
2023 एशियन गेम्स में भारत की झोली में एक और मेडल आ गया है. किरण बालियान ने शॉटपुट यानी गोला फेंक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. यह एथलेटिक्स यानी ट्रैक एंड फील्ड में भारत का पहला मेडल है.
2023 एशियन गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम का जलवा जारी है. पूल-ए के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने मलेशिया को बुरी तरह हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने का अपना दावा और मजबूत कर लिया है.
मनिका बत्रा ने शुक्रवार को एशियाई खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में महिला एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर पदक की उम्मीदें बरकरार रखीं. मनिका ने करीबी मुकाबले में थाईलैंड की सुथासिनी सावेटाबुट को 4-2 (11-7, 6-11, 12-10, 11-13, 12-10, 11-6) से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल राउंड ऑफ 16 मुकाबले में हार गए हैं. उन्हें चीनी ताइपे के चीह युआन चुआंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, यह मैच काफी रोमांचक रहा.
स्टार महिला मुक्केबाज निखत जरीन ने 2023 एशियन गेम्स में मेडल कंफर्म कर लिया है. निखत ने महिलाओं की 45-50 किग्रा मुक्केबाजी इवेंट में क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की. निखत अब सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
टेनिस में भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का हो गया है. मिक्सड डबल्स इवेंट में टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई है. 43 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना ने यह कारनामा करके दिखाया है.
शूटिंग में मेडल आने का सिलसिला जारी है. ऐश्वर्य सिंह ने सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया है. 50 मीटर एयर राइफल इवेंट की व्यक्तिगत स्पर्धा में ऐश्वर्य सिंह ने यह मेडल हासिल किया. इससे पहले टीम इवेंट में ऐश्वर्य सिंह गोल्ड पर निशाना लगा चुके हैं. भारत के मेडल की संख्या बढ़कर अब 32 हुई जिसमें 8 गोल्ड शामिल हैं.
भारत के लिए चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स शानदार साबित हो रहे हैं. भारत अब तक 8 गोल्ड, 11 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल हासिल चुका है. 31 मेडल के साथ भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है. अगर यही प्रदर्शन जारी रहा तो भारत एशियन गेम्स में अपना बेस्ट स्कोर हासिल कर सकता है.
स्क्वैश विमेंस टीम इवेंट में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि हार के बावजूद भारत ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा है. भारत के लिए एशियन गेम्स का छठा दिन काफी अच्छा जा रहा है.
टेबल टेनिस में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद मनिका बत्रा ने मेडल की ओर एक कदम आगे बढ़ा दिया है. मनिका बत्रा ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले को मनिका ने 6 गेम में ही जीत लिया.
शूटिंग में भारत के हिस्से दो और मेडल आए हैं. भारत को पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल दिलाया है. इसी इवेंट में भारत की ईशा सिंह ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. ब्रॉन्ज मेडल पाकिस्तान के खाते में गया.
टेनिस में भारत की गोल्ड की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई. भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना होगा. रामकुमार रामनाथन और साकेत मयनेनी की जोड़ी ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. फाइनल में चाइनीज ताइपे के हाथों इस जोड़ी को 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा.
भारत को शूटिंग में एक और मेडल मिल गया है. 50 मीटर राइफल इवेंट में भारतीय टीम ने गोल्ड पर निशाना लगाया है. भारत के स्वप्निल, ऐशवर्य तोमर और अखिल की तिगड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. 7 गोल्ड के साथ भारत अब पदक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है.
भारत को छठे दिन का पहला मेडल मिल गया है. यह मेडल शूटिंग से आया है. ईशा, पलक और दिव्या की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया है.
पीवी सिंधु ने निराश किया है. थाईलैंड की खिलाड़ी के हाथों सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है. सिंधु ने पहला गेम 21-14 से जीत लिया था. लेकिन इसके बाद सिंधु को 15-21 और 14-21 से अगले दोनों गेम में हार मिली. भारत की अश्मिता और अनुपमा से अब उम्मीदें हैं. लेकिन अब भारत के लिए चुनौती बेहद मुश्किल नज़र आ रही है.
अदिति अशोक गोल्फ में मेडल की ओर आगे बढ़ रही हैं. राउंड 2 के बाद अदिति नंबर दो पर बनी हुई हैं. अदिति अशोक के पास 107 प्वाइंट्स हैं. नंबर एक पर मौजूद खिलाड़ी के पास 110 प्वाइंट्स हैं.
10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ईशा सिंह ने मेडल की उम्मीद बढ़ा दी है. ईशा सिंह नंबर तीन पर बनी हुई हैं. भारत की पलक नंबर 7 पर हैं. भारत की दिव्या नंबर 8 पर मौजूद हैं.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको एशियन गेम्स से जुड़ी हुई अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. एशियन गेम्स से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट हासिल करने के लिए बने रहिए हमारे साथ.
बैकग्राउंड
चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में पहले पांच दिन में भारत पदक तालिका में टॉप 5 में एंट्री हासिल करने में कामयाब हो गया है. भारत को अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 गोल्ड समेत कुल 25 मेडल मिल चुके हैं. एशियन गेम्स के छठे दिन भारत के पास पदक तालिका में नंबर चार पर पहुंचने का अच्छा मौका है. हालांकि नंबर पर मेजबान चीन बना हुआ है. चीन को अब तक 90 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं और उसे पछाड़ पाना किसी के लिए भी मुमकिन नज़र नहीं आता है.
गोल्फ में भारत की नंबर एक महिला खिलाड़ी अदिति अशोक शुक्रवार को एक्शन में हैं. अदिति का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे ही शुरु हो गया. ओलंपिक में मेडल से चूकने वाली अदिति से भारत को एशियन गेम्स में मेडल की उम्मीद है.
शूटिंग में भारत को अपने खिलाड़ियों से शुक्रवार को भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. सुबह 6.30 बजे 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की महिला टीम एक्शन में होगी. इस इवेंट में दिव्या, ईशा सिंह और पलक की तिकड़ी हिस्सा ले रही है. मेंस 50 मीटर एयर राइफल के क्वालीफिकेशन और पाइनल राउंडर के मुकाबले भी सुबह 6.50 बजे से ही शुरु होंगे. इस इवेंट में संदीप, जग्गी, सुमित, राजू और अजय खरे हिस्सा रहे हैं.
बैडमिंटर के टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की टक्कर थाईलैंड के साथ है. यह मुकाबला सुबह 7.30 बजे केला जाना है. टेबल टेनिस में भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा एक्शन में होंगी. मनिका मुकाबला सुबह 8.15 बजे से शुरू होगा.
बॉक्सिंग में आज भारत को सबसे ज्यादा उम्मीद करने वाली है. 54 से 57 किलोग्राम कैटेगरी में प्रवीन चुनौती पेश कर रहे हैं. भारत की नंबर एक महिला बॉक्सर निखत भी आज एक्शन में हैं. निखत से भारत को गोल्ड से कम की उम्मीद नहीं हैं. निखत का मुकाबला शाम 4.45 पर है.
इन सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लीव एप पर देखी जा सकती है. टीवी पर ये सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -