(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asian Games 2023 Live: भारत ने क्रिकेट में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, लेकिन टेनिस में हाथ लगी निराशा
Asian Games 2023 Live, India Day 2 Schedule: भारत ने सोमवार को दो गोल्ड मेडल जीत लिए हैं. इसके साथ-साथ और भी इवेंट्स से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें.
LIVE
Background
Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स 2023 का आगाज हो चुका है. इसमें भारत ने पहले दिन पांच मेडल जीते. अब दूसरे दिन भी मेडल की उम्मीद होगी. महिला क्रिकेट के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से होगा. इसके साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी अन्य खेलों में भी हिस्सा लेंगे. रोइंग, चेस, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक और जूडो में भारतीय खिलाड़ी जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगे.
एशियन गेम्स में भारतीय टीम क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में सीधे ही पहुंच गई थी. महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया का सामना किया. हालांकि यह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. इस वजह से टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई. उसने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब भारत और श्रीलंका के बीच सोमवार को सुबह 11.30 बजे से मैच खेला जाएगा.
एशियन गेम्स के दूसरे दिन जिम्नास्टिक में विमेंस क्वालिफिकेशन सब-डिवीजन 1 का सुबह 7.30 बजे से आगाज होगा. बॉक्सिंग में भारतीय मुक्केबाज रिंग में उतरेंगे. इसमें अरुंधति चौधरी का मुकाबला चीन की लियू यांग से होगा. यह राउंड ऑफ 16 का मैच होगा. मेंस में दीपक भोरिया का मुकाबला मलेशिया के अब्दुल कय्यूम बिन अरिफिन से होगा. वहीं एक अन्य मुकाबले में निशांत देव और दीपेश लामा के बीच मैच होगा.
जूडो के मेडल इवेंट में भारत की गरिमा चौधरी विमेंस 70 केजी ग्रुप के लिए मैच खेलेंगी. तैराकी में भी कई तैराकों से उम्मीद होगी. मेंस 50 मीटर बैकस्ट्रोक हीट और फाइनल में श्रीहरि नटराज का प्रदर्शन देखने को मिलेगा. विमेंस 50 मीटर बैकस्ट्रोक हीट और फाइनल में माना पटेल का प्रदर्शन दिखेगा. इनके साथ-साथ तैराकी में लिकिथ सेल्वराज, हशिका रामचंद्र और धिनिधि देसिंधु भी भाग्य आजमाएंगी.
गौरतलब है कि पहले दिन की मेडल लिस्ट में भारत 7वें नंबर पर रहा. भारत ने 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते. इस तरह भारत को पहले दिन कुल 5 मेडल मिले. इसमें चीन पहले नंबर पर रहा. चीन को पहले दिन कुल 30 मेडल मिले. चीन के खिलाड़ियों ने 20 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते. कोरिया दूसरे और जापान तीसरे नंबर पर रहा.
Asian Games 2023 Live: वुशु में भारत ने पदक किया पक्का
एशियन गेम्स में वुशु में भारत ने 60 किलोग्राम में अपना पदक पक्का कर लिया है. भारत की रोशिबिना ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की आइमन कार्शयागा को मात दी.
Asian Games 2023 Live: टेनिस में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका
टेनिस में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. गोल्ड मेडल की दावेदार मानी जा रही रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की जोड़ी एशियन गेम्स से बाहर हो गई. उज्बेकिस्तान के खुमोयुन और फोमीन की जोड़ी ने बोपन्ना और भांबरी को 6-2, 3-6, 6-10 से मात दी.
Asian Games 2023 Live: टॉप 5 में भारत की एंट्री
दो गोल्ड जीतने के बाद मेडल टेली में भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. भारत के नाम दो गोल्ड, तीन सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज हो चुके हैं. कुल 11 मेडल के साथ भारत पांचवें स्थान पर है. चीन 32 गोल्ड समेत 50 मेडल जीतकर पहले नंबर पर बना हुआ है.
Asian Games 2023 Live: भारत को मिला दिन का दूसरा गोल्ड
एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत ने दूसरा गोल्ड हासिल कर लिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर दूसरा गोल्ड हासिल किया. भारत के लिए सोमवार का दिन अच्छा जा रहा है. दोनों गोल्ड मेडल भारत को आज ही मिले हैं.
Asian Games 2023 Live: श्रीलंका को जीत के लिए 57 रनों की जरूरत
श्रीलंका ने 13 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 60 रन बनाए. उसे जीत के लिए 42 गेंदों में 57 रनों की जरूरत है. डी सिल्वा 15 रन और राणासिंघे 5 रन बनाकर खेल रही हैं.