Asian Games 2023 Live: भारत ने क्रिकेट में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, लेकिन टेनिस में हाथ लगी निराशा

Asian Games 2023 Live, India Day 2 Schedule: भारत ने सोमवार को दो गोल्ड मेडल जीत लिए हैं. इसके साथ-साथ और भी इवेंट्स से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें. 

एबीपी लाइव Last Updated: 25 Sep 2023 05:41 PM
Asian Games 2023 Live: वुशु में भारत ने पदक किया पक्का

एशियन गेम्स में वुशु में भारत ने 60 किलोग्राम में अपना पदक पक्का कर लिया है. भारत की रोशिबिना ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की आइमन कार्शयागा को मात दी.

Asian Games 2023 Live: टेनिस में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका

टेनिस में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. गोल्ड मेडल की दावेदार मानी जा रही रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की जोड़ी एशियन गेम्स से बाहर हो गई. उज्‍बेकिस्‍तान के खुमोयुन और फोमीन की जोड़ी ने बोपन्‍ना और भांबरी को  6-2, 3-6, 6-10 से मात दी.

Asian Games 2023 Live: टॉप 5 में भारत की एंट्री

दो गोल्ड जीतने के बाद मेडल टेली में भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. भारत के नाम दो गोल्ड, तीन सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज हो चुके हैं. कुल 11 मेडल के साथ भारत पांचवें स्थान पर है. चीन 32 गोल्ड समेत 50 मेडल जीतकर पहले नंबर पर बना हुआ है.

Asian Games 2023 Live: भारत को मिला दिन का दूसरा गोल्ड

एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत ने दूसरा गोल्ड हासिल कर लिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर दूसरा गोल्ड हासिल किया. भारत के लिए सोमवार का दिन अच्छा जा रहा है. दोनों गोल्ड मेडल भारत को आज ही मिले हैं.

Asian Games 2023 Live: श्रीलंका को जीत के लिए 57 रनों की जरूरत

श्रीलंका ने 13 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 60 रन बनाए. उसे जीत के लिए 42 गेंदों में 57 रनों की जरूरत है. डी सिल्वा 15 रन और राणासिंघे 5 रन बनाकर खेल रही हैं. 

Asian Games 2023 Live: भारत को बास्केटबॉल में मिली जीत

भारत की बास्केटबॉल टीम ने मलेशिया को ग्रुप स्टेज के मुकाबले में 20-16 से हराया. जूडो में भारत को निराशा हाथ लगी. गरिमा चौधरी प्री-क्वालीफायर में हार गईं.

Asian Games 2023 Live: भारत ने श्रीलंका को दिया 117 रनों का लक्ष्य

एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य दिया. गोल्ड मेडल के मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 46 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 42 रन बनाए. श्रीलंका के लिए उदेशिका, सुगंधिका और रणवीरा ने 2-2 विकेट लिए.

Asian Games 2023 Live: भारतीय रग्बी टीम को सिंगापुर ने हराया

भारत की महिला रग्बी टीम को सिंगापुर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में सिंगापुर की टीम ने 0-15 से जीत दर्ज की. भारत को इससे पहले जापान और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा  था. भारतीय टीम 3 मैचों में एक भी पॉइंट हासिल नहीं कर सकी. 

Asian Games 2023 Live: भारत के बोपन्ना-भांबरी को मिली हार

भारत को टेनिस में बड़ा झटका लगा. रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें उज्बेकिस्तान के खिलाड़ियों ने हराया. बोपन्ना-भांबरी का मेंस डबल्स में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. इन दोनों को 6-2, 3-6, 6-10 से हार का सामना करना पड़ा.

Asian Games 2023 Live: विजयवीर 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट से हुए एलिमिनेट

भारत के विजयवीर 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहे. विजयवीर एलिमिनेट हो चुके हैं. वहीं चीन के यांगपान 5/5 स्कोर करके फाइनल तीन में जगह बनाई.

Asian Games 2023 Live: भारत और श्रीलंका के बीच गोल्ड के लिए मुकाबला

महिला क्रिकेट के फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला खेला जाना है. इसका कुछ ही देर बाद आगाज होगा. 





Asian Games 2023 Live: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

महिला क्रिकेट टीम का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला गोल्ड मेडल के लिए खेला जाएगा. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.

Asian Games 2023 Live: भारत की गरिमा जूडो के राउंड ऑफ 16 में हारीं

भारत को जूडो में निराश हाथ लगी. गरिमा चौधरी को राउंड ऑफ 16 में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें फिलीपींस की योको सालिअंस ने हराया. 

Asian Games 2023 Live: भारत को शूटिंग में मिला एक और मेडल

भारत के विजयवीर सिद्धु ने 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. विजयवीर ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में 582 पॉइंट्स हासिल किए. अनीश और आदर्श भी इसमें शामिल हैं. 

Asian Games 2023 Live: टेनिस में भारत की अंकिता रैना का शानदार प्रदर्शन

टेनिस में भारत की अंकिता रैना ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई किया. अंकिता ने उज्बेकिस्तान की सबरीना ओलीमजोनोवा को 6-0, 6-0 से हराया. मेंस सिंगल्स में भारत के रामकुमार रामनाथन को वॉकओवर मिल गया. उन्हें दूसरे राउंड में ताजिकिस्तान के सुनातुलो इसरोइलोव के खिलाफ वॉकओवर मिला. रामकुमार ने इसके साथ ही राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई. 

Asian Games 2023 Live: रोइंग में पांचवें स्थान पर रही भारत की विमेंस 8 टीम

अश्वथी पीबी, मृणामयी सालगांवकर, थांगजम प्रिया देवी, रुक्मणी, सोनाली स्वैन, रितु कौडी, वर्षा केबी, तेंडेनथोई देवी और गीतांजलि की विमेंस 8 टीम ने रोइंग में आखिरी इवेंट में 7:05.71 का समय लेकर 5वां स्थान हासिल किया.

Asian Games 2023 Live: भारत को तोमर ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

भारत के लिए ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने एक और मेडल जीता. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. तोमर ने 228.8 पॉइंट्स हासिल किए. चीन के शेंग लीहाओ ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 253.3 पॉइंट्स हासिल किए. साउथ कोरिया के हाजुन पार्क ने सिल्वर मेडल जीता.

Asian Games 2023 Live: नटराज ने फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

भारत के श्रीहरि नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वे चौथे स्थान पर रहे. नटराज ने 25.43 सेकेंड का वक्त लिया.

Asian Games 2023 Live: स्वीमिंग के फाइनल से चूकीं माना पटेल

स्वीमिंग में भारत की माना पटेल छठे स्थान पर रहीं. उन्होंने बैकस्ट्रोक इवेंट में 50 मीटर को 30.06 सेकेंड में पूरा किया. वे फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं.

Asian Games 2023 Live: गोल्ड के बाद भारत को मिला एक और मेडल

टीम इंडिया को गोल्ड के बाद एक और मेडल मिला है. भारत ने रोइंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. रोइंग के मेन्स फोर स्पर्धा में जसविंदर, आशीष, पुनीत और आशीष ने मेडल दिलाया.

Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत को मिला गोल्ड

एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन भारत की अच्छी शुरुआत रही. देश को निशानेबाजी में गोल्ड मेडल मिला. 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रंकेश और दिव्यांश की तिकड़ी ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया.

Asian Games 2023 Live: मेडल से चूके बलराज

भारत के बलराज पंवार रोइंग में मेडल से चूक गए. मेन्स सिंगल्स स्कल्स फाइनल में वे चौथे स्थान पर रहे. इस इवेंट में चीन ने गोल्ड मेडल जीता. जापान को सिल्वर और हॉन्ग कॉन्ग को ब्रॉन्ज मेडल मिला. 

Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स में भारत का दूसरे दिन का शेड्यूल

महिला क्रिकेट फाइनल - भारत बनाम श्रीलंका सुबह, 11.30 बजे
शतरंज 
पुरुष व्यक्तिगत राउंट 3 और 4 (विदित गुजराती और अर्जुन एरिगेसी) दोपहर 12.30 बजे
महिला व्यक्तिगत राउंड 3 और 4 (कोनेरू हम्पी और द्रोणावल्ली हरिका) दोपहर 12.30 


बास्केटबॉल 3x3:
महिला राउंड-रॉबिन पूल ए: भारत बनाम उज्बेकिस्तान- सुबह 11:20 बजे
पुरुष राउंड-रॉबिन पूल सी: भारत बनाम मलेशिया- दोपहर 12:10 बजे


जूडो:
मेडल इवेंट- वूमेन्स 70 किग्रा (गरिमा चौधरी) - सुबह 7:30 बजे से


रग्बी सेवन्स:
महिला पूल एफ- भारत बनाम सिंगापुर - सुबह 8:20 बजे
महिला सेमीफाइनल- क्वालिफाई होने पर - दोपहर 1:55 बजे से


रोइंग:
मेडल इवेंट- मेन्स सिंगल्स स्कल्स फाइनल-ए (बलराज पंवार)- सुबह 7:00 बजे
मेडल इवेंट- मेन्स कॉक्सलेस 4 फाइनल-ए (आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह, पुनित कुमार) - सुबह 7:40 बजे
मेडल इवेंट: मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स फ़ाइनल ए (परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान, सुखमीत सिंह) - सुबह 8:00 बजे
मेडल इवेंट: वूमेन्स कॉक्स्ड 8 (जी गीतांजलि, रितु कौड़ी, सोनाली स्वैन, एच तेंडेनथोई देवी, वर्षा केबी, अश्वथी पीबी, मृणामयी नीलेश एस, थंगजाम प्रिया देवी, रुक्मणि) - सुबह 8:50 बजे


सेलिंग:
कई श्रेणियों में क्वालिफाइंग रेस (एक से ज्यादा एथलीट)- सुबह 8:30 बजे से


शूटिंग:
मेन्स 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन, व्यक्तिगत फाइनल और टीम फाइनल (रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार)- सुबह 6:30 बजे से


मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन स्टेज-2 और व्यक्तिगत फाइनल (अनीश, विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह)- सुबह 6:30 बजे से

Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन के लाइव अपडेट्स

नमस्कार. एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन का लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. आज महिला क्रिकेट का फाइनल मैच है. इसमें भारत का श्रीलंका से मुकाबला होगा. इस मैच की शुरुआत सुबह 11.30 बजे से होगी. इसके साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी अन्य खेलों में भी हिस्सा लेंगे. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स 2023 का आगाज हो चुका है. इसमें भारत ने पहले दिन पांच मेडल जीते. अब दूसरे दिन भी मेडल की उम्मीद होगी. महिला क्रिकेट के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से होगा. इसके साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी अन्य खेलों में भी हिस्सा लेंगे. रोइंग, चेस, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक और जूडो में भारतीय खिलाड़ी जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगे.


एशियन गेम्स में भारतीय टीम क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में सीधे ही पहुंच गई थी. महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया का सामना किया. हालांकि यह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. इस वजह से टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई. उसने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब भारत और श्रीलंका के बीच सोमवार को सुबह 11.30 बजे से मैच खेला जाएगा.


एशियन गेम्स के दूसरे दिन जिम्नास्टिक में विमेंस क्वालिफिकेशन सब-डिवीजन 1 का सुबह 7.30 बजे से आगाज होगा. बॉक्सिंग में भारतीय मुक्केबाज रिंग में उतरेंगे. इसमें अरुंधति चौधरी का मुकाबला चीन की लियू यांग से होगा. यह राउंड ऑफ 16 का मैच होगा. मेंस में दीपक भोरिया का मुकाबला मलेशिया के अब्दुल कय्यूम बिन अरिफिन से होगा. वहीं एक अन्य मुकाबले में निशांत देव और दीपेश लामा के बीच मैच होगा. 


जूडो के मेडल इवेंट में भारत की गरिमा चौधरी विमेंस 70 केजी ग्रुप के लिए मैच खेलेंगी. तैराकी में भी कई तैराकों से उम्मीद होगी. मेंस 50 मीटर बैकस्ट्रोक हीट और फाइनल में श्रीहरि नटराज का प्रदर्शन देखने को मिलेगा. विमेंस 50 मीटर बैकस्ट्रोक हीट और फाइनल में माना पटेल का प्रदर्शन दिखेगा. इनके साथ-साथ तैराकी में लिकिथ सेल्वराज, हशिका रामचंद्र और धिनिधि देसिंधु भी भाग्य आजमाएंगी. 


गौरतलब है कि पहले दिन की मेडल लिस्ट में भारत 7वें नंबर पर रहा. भारत ने 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते. इस तरह भारत को पहले दिन कुल 5 मेडल मिले. इसमें चीन पहले नंबर पर रहा. चीन को पहले दिन कुल 30 मेडल मिले. चीन के खिलाड़ियों ने 20 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते. कोरिया दूसरे और जापान तीसरे नंबर पर रहा.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.