Asian Games 2023, Day 7 Live: दो गोल्ड के साथ सातवें दिन भारत की झोली में आए 5 मेडल, हॉकी में पाकिस्तान का बजाया बैंड

Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स में भारत ने छठे दिन के अंत तक भारत ने कुल 33 मेडल जीते. इसमें 8 गोल्ड मेडल शामिल हैं. टीम इंडिया को 7वें दिन भी मेडल की उम्मीद है.

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Sep 2023 08:54 PM
Asian Games Live 2023: भारत के पास अब कुल 38 मेडल

सातवें दिन तक भारत के पास कुल 38 मेडल हो गए हैं. इसके अलावा कई इवेंट्स में एथलीट्स ने मेडल कंफर्म भी कर लिए हैं. अब तक भारत के पास 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज हैं. सातवें दिन टेनिस और स्क्वैश में भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.  

Asian Games 2023 Live: बैडमिंटन में एक और मेडल कंफर्म

बैडमिंटन में भारत का एक और मेडल कंफर्म हो गया है. भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम फाइनल में पहुंच गई है.भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने मेडल कंफर्म कर लिया है. 

Asian Games 2023 Live: हॉकी में भारत-पाक का मैच जारी

हॉकी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जारी है. भारतीय टीम पाकिस्तान पर 6-0 की बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में भारत की जीत निश्चित दिख रही है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे. 

Asian Games Live: कार्तिक और गुलवीर ने किया कमाल

पुरुषों की 10 हजार मीटर रेस में भारत के कार्तिक और गुलवीर ने इतिहास रच दिया. कार्तिक ने सिल्वर मेडल और गुलवीर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. कार्तिक ने 28:15.38 की टाइमिंग के साथ सिल्वर और गुलवीर ने 28:17.21 की टाइमिंग के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. एथलेटिक्स यानी ट्रैक एंड फील्ड में भारत के नाम अब तीन मेडल हो गए हैं. 

2023 Asian Games Live: टेबल टेनिस में मेडल हुआ पक्का

टेबल टेनिस में भी भारत का मेडल कंफर्म हो गया है. भारत की सुतीर्था और अहकिया ने टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की और मेडल कंफर्म कर लिया. भारतीय टीम ने दुनिया की नंबर दो जोड़ी मेंग और यिडी को 11-5, 11-5, 5-11, 11-9 से हराया. 

Asian Games 2023 Live: आज भारत को झाली में आए दो गोल्ड, लेकिन मीराबाई चानू ने किया निराश

स्क्वैश में भारतीय टीम ने आज दमदार प्रदर्शन किया. टेनिस और स्क्वैश में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा शूटिंग में भी एक और मेडल मिला. भारत के पदकों की संख्या अब 36 हो गई है. हालांकि, मीराबाई चानू ने निराश किया. 

Asian Games 2023 Live: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में अभय सिंह ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत की स्क्वैश टीम के लिए फाइनल मैच की शुरुआत का पहला मुकाबला हार के साथ शुरू हुआ. महेश मनगांवर को नासिर इकबाल के खिलाफ सेट में हार मिली. इसके बाद दूसरे मैच में भारत की तरफ से स्टार स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को बराबरी पर ला दिया. वहीं तीसरे मैच में अभय सिंह की जीत के साथ गोल्ड मेडल को स्क्वैश टीम अपने नाम करने में कामयाब हुई. 

Asian Games 2023 Live: स्क्वैश में भारत ने जीता गोल्ड

भारतीय पुरुष टीम ने स्क्वैश में कमाल कर दिया है. भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता है. 2014 के बाद पहली बार भारत ने स्क्वैश में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. 

Asian Games 2023 Live: शूटिंग में भारत के नाम एक और मेडल

शूटिंग में भारत की झोली में एक और मेडल आया है. 21 साल के आदर्श सिंह ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम में विजयवीर सिद्धू और अनीश भानवाला के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 

Asian Games 2023 Live Updates: स्क्वैश में भारत-पाक के बीच गोल्ड की जंग जारी

स्क्वैश में गोल्ड जीतने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है. पहला गेम पाकिस्तान ने जीता तो दूसरे गेम में भारत को जीत मिली. अब तीसरा राउंड जारी है. दोनों के बीच कांटे का मुकाबला जारी है. 

2023 Asian Games Live: मुक्केबाजी में भी कंफर्म हुआ मेडल

मुक्केबाजी में भी एक मेडल कंफर्म हो गया है. भारतीय मुक्केबाज नरेंद्र ने ईरान के मुक्केबाज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही उनका मेडल जीतना भी कंफर्म हो गया है. नरेंद्र से पहले प्रीति और लवलीना भी मुक्केबाजी में पदक पक्का कर चुकी हैं. 

Asian Games 2023 Live: मेडल से चूकीं मीराबाई चानू

भारत की स्टार एथलीट मीराबाई चानू को निराशा हाथ लगी है. वे मेडल से चूक गईं. मीराबाई फाइनल लिफ्ट के दौरान चोटिल भी हो गईं. उन्होंने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 108 केजी वजन उठाया. इसके बाद दूसरे प्रयास में 117 केजी वजह उठाने में असफल रहीं. वे तीसरे प्रयास में भी सफल नहीं हो सकीं. 

Asian Games 2023 Live: टीम इंडिया ने बास्केटबॉल में मलेशिया को हराया

भारत की विमेंस 33 बास्केटबॉल टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने मलेशिया पर शानदार जीत दर्ज की है. उसने मलेशिया को 16-6 से हराया है.

Asian Games 2023 Live: सचिन ने बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय बॉक्सर सचिन सिवाच ने कमाल कर दिया है. उन्होंने शानदार प्रदर्शन के दम पर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सचिन ने मेंस के 57 केजी ग्रुप में जीत हासिल की है. 

Asian Games 2023 Live: भारत का बॉक्सिंग में एक और मेडल हुआ पक्का

लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में दम दिखाया है. उन्होंने विमेंस के 75 केजी ग्रुप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लवलीना ने कोरियाई बॉक्सर को 5.0 से हराया है. भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. 

Asian Games 2023 Live: टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड

भारत ने टेनिस में गोल्ड मेडल जीता है. रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ताईपे की जोड़ी को 2-6, 6-3 और 10-4 से हराया. 

Asian Games 2023 Live: टेबल टेनिस में भारत को मिली हार

भारत को टेबल टेनिस के सिंगल्स में निराशा हाथ लगी है. सरथ प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गए. साथियान को भी प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. श्रीजा को राउंड-2 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं मनिका क्वार्टर फाइनल में हार गईं.

Asian Games 2023 Live: टेबल टेनिस में भारत को झटका

भारत की उम्मीदों को टेबल टेनिस में झटका लगा है. मनिका बत्रा को विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें विश्व की नंबर 4 खिलाड़ी वांग यिदी ने 2-4 से हराया. 

Asian Games 2023 Live: बॉक्सिंग में प्रीति ने भारत के लिए मेडल किया पक्का

भारत के लिए बॉक्सिंग से अच्छी खबर है. प्रीति पंवार ने 54 केजी विमेंस के सेमीफाइनल में जगह बनाई. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेडलिस्ट को हराया. प्रीति ने भारत के लिए एक मेडल पक्का कर दिया है.

Asian Games 2023 Live: टेबल टेनिस में भारत को हार का करना पड़ा सामना

भारत को टेबल टेनिस में निराशा हाथ लगी. मानव ठक्कर और मानुष शाह टेबल टेनिस के मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस जोड़ी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. मानव और मानुष को विश्व चैंपियनशिप के मौजूदा पदक विजेता जांग वू-जिन और लिम जोंग-हून के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. 

Asian Games 2023 Live: गोल्फ में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

भारत के लिए अदिति अशोक ने गोल्फ में शानदार प्रदर्शन किया है. अदिति के साथ भारत टीम इवेंट में टॉप पर है. अब फाइनल मुकाबला रविवार को आयोजित होगा. टीम इंडिया का मेडल रविवार को ही डिसाइड होगा. 

Asian Games 2023, Day 7 Live: भारतीय घुड़सवार आशीष का शानदार प्रदर्शन

भारतीय घुड़सवार आशीष ने शानदार प्रदर्शन किया. वे ड्रेसेज के टीम इवेंट में टॉप पर रहे. वहीं अपूर्वा 8वें नंबर पर रहीं. विकास को 16वीं पोजीशन मिली है. भारत ओवर ऑल लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा. अब क्रॉस कंट्री राउंडी का आयोजन रविवार को होगा.

Asian Games 2023 Live: भारत ने शूटिंग में जीते अब तक 19 मेडल

भारत ने शूटिंग में अब तक कुल 19 मेडल जीते हैं. इसमें 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. टीम इंडिया को सरबजोत और दिव्या से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी. लेकिन वे फाइनल में जीत हासिल नहीं कर सके.

Asian Games 2023 Live: शूटिंग में दिव्या और सरबजोत ने भारत को दिलाया सिल्वर

भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल जीता. दिव्या और सरबजोत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. दिव्या और सरबजोत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर अपने नाम किया है. 

Asian Games 2023 Live: बॉक्सिंग रिंग में उतरेंगे कई भारतीय बॉक्सर

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी टेबल टेनिस के मैच खेलेंगे. भारत की बॉक्सर प्रीति सुबह 11.30 बजे अपने मुकाबले के लिए रिंग में होगीं. लवलीना दोपहर 12.15 बजे अपना मैच खेलेंगी. सचिन, नरेंद्र और निशांत भी अलग-अलग मुकाबलों के लिए रिंग में होंगे.

Asian Games 2023 Live: वेटलिफ्टिंग में भारत गोल्ड की उम्मीद

भारत को वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू से गोल्ड की उम्मीद होगी. उनका मुकाबला दोपहर 12.30 बजे से है. अगर आज के हाइलाइट्स को देखें तो अब तक भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है. 


जेसविन और मुरली: लॉन्ग जम्प फाइनल
सरबजोत/दिव्या : फाइनल (शूटिंग)
ज्योति और नित्या: 100 मीटर बाधा दौड़ फाइनल
ज‍िंसन और अजय: 1500 फाइनल

Asian Games 2023 Live: जॉनसन और अजय ने फाइनल में बनाई जगह

जिनसन जॉनसन और अजय कुमार सरोज ने 1500 मीटर की दौड़ के फाइनल में जगह बनाई. अजय ने 3:51.93 का वक्त लिया. वहीं जिनसन ने 3:56.22 का वक्त लिया. 

Asian Games 2023 Live: जेसविन ने लॉन्ग जम्प के फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

भारतीय एथलीट जेसविन एल्ड्रिन ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने लॉन्ग जम्प में शानदार प्रदर्शन किया है. एल्ड्रिन ने 7.67 मीटर तक जम्प किया.

Asian Games 2023 Live: ज्योति याराजी ने फाइनल में बनाई जगह

भारतीय एथलीट ज्योति याराजी फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने 100 मीटर की बाधा दौड़ को 13.03 सेकेंड में खत्म किया. अब वे रविवार शाम गोल्ड मेडल के लिए ट्रैक पर होंगी. 

Asian Games 2023 Live: भारतीय निशानेबाज सरबजोत-दिव्या फाइनल में

भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह और दिव्या ने गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया. इन दोनों ने कुल 577 पॉइंट्स हासिल किए. अब फाइनल मुकाबला सुबह 9.05 बजे होगा. 

Asian Games 2023 Live: भारतीय एथलीट मुरली ने फाइनल में बनाई जगह

भारत के लिए अच्छी खबर है. मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जम्प के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने पहले प्रयास में 7.97 मीटर का मार्क को छुआ. मुरली को क्वालीफाई करने के लिए 7.90 मीटर की जरूरत थी.

Asian Games 2023 Live: टीम इंडिया को 7वें दिन भी मेडल की उम्मीद

नमस्कार. एशियन गेम्स 2023 के 7वें दिन के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत ने छठे दिन के अंत तक 33 मेडल जीते. टीम इंडिया को 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. 

बैकग्राउंड

Asian Games 2023 Live: भारत का एशियन गेम्स 2023 के छठे दिन के अंत तक शानदार प्रदर्शन रहा. भारतीय एथलीट्स ने कुल 33 मेडल जीते हैं. टीम इंडिया को 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. अब भारत को 7वें दिन भी मेडल की उम्मीद होगी. शनिवार शाम भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी मैच होगा. वहीं बैडमिंटन के सेमीफाइनल में भारत का साउथ कोरिया से मुकाबला होगा. यह मैच दोपहर में खेला जाएगा. टेनिस में भी टीम इंडिया के खिलाड़ी कोर्ट पर उतरेंगे.


भारतीय एथलीट्स पर शनिवार को सभी की निगाहें होंगी. भारत के मुरली श्रीशंकर और जेसविन एल्ड्रिन लॉन्ग जम्प के लिए मैदान पर होंगे. महिलाओं की बाधा दौड़ में ज्योति याराजी और नित्या रामराज से उम्मीद होगी. वहीं मोहम्मद अजमल 400 मीटर के फाइनल मुकाबले के लिए ट्रैक पर होंगे. कार्तिक कुमार और कुलवीर सिंह 10,000 मीटर के फाइनल में होंगे. 


टीम इंडिया की स्टार एथलीट मीरबाई चानू भी शनिवार को अपने मुकाबले के लिए उतरेंगी. चानू 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में दम दिखाएंगे. बिंदियारानी देवी 55 केजी वर्ग के लिए मुकाबले में उतरेंगी.  


भारत की महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. वहीं 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल मिला. भारत के लिए ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार ने शानदार प्रदर्शन किया था. दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला ने घुड़सवारी के ड्रेसेज टीम इवेंट गोल्ड जीता. मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान ने शूटिंग के 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा गोल्ड जीता. सिफ्त  कौर सामरा ने विमेंस की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में गोल्ड जीता.


टीम इंडिया के लिए अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग) में गोल्ड अपने नाम किया. वहीं पलक गुलिया ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग) में गोल्ड जीता. भारत ने इसके साथ-साथ शूटिंग और रोइंग समेत तमाम खेलों में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.