Asian Games 2023 Day 8 Live: भारत ने तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड, एशियाई खेलों में एक दिन में जीते सबसे ज्यादा मेडल
Asian Games 2023 Live: भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने कुल 38 मेडल जीते हैं. अब उन्हें 8वें दिन भी मेडल की उम्मीद होगी.
2023 एशियन गेम्स के आठवें दिन भारत ने 15 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. एशियाई खेलों के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत ने एक दिन में इतने मेडल अपने नाम किए हैं. इससे पहले 2010 एशियन गेम्स में भारत ने एक दिन में 11 पदक जीते थे.
चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम इतिहास रचने से चूक गई. उसे चीन के खिलाफ गोल्ड मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा. भारत ने इस इवेंट में शानदार शुरुआत करते हुए पहले 2 मैचों में बेहतरीन जीत दर्ज की थी. इसके बाद चीन ने वापसी करते हुए अगले तीनों मैचों में जीत दर्ज करने के साथ भारत को मात दे दी.
भारत की ज्योति याराजी ने 100 मीटर हर्डल रेस में सिल्वर मेडल हासिल किया. हालांकि, पहले वह तीसरे स्थान पर थीं. तब ऐसा लग रहा था कि ज्योति को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ेगा, लेकिन चीन की एथलीट के डिस्क्वालिफाई होने के बाद ज्योति का मेडल ब्रॉन्ज से सिल्वर में तब्दील किया गया.
डिस्कस थ्रो में भारत की सीमा पूनिया ने कमाल का प्रदर्शन किया. हालांकि, अंत में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा. उन्होंने 58.62 मीटर दूर थ्रो फेंककर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
नंदिनी अगासारा ने 800 मीटर हेप्टाथेलॉन में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके साथ ही भारत ने 2023 एशियाई खेलों में पदकों का अर्धशतक भी पूरा कर लिया.
लॉन्ग जंप में श्रीशंकर ने कमाल कर दिया. हालांकि, वह गोल्ड मेडल से चूक गए. श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा दिनी अगसारा को हेप्टाथलॉन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इसके साथ ही 2023 एशियाई खेलों में भारत ने पदकों का अर्धशतक पूरा कर लिया.
भारतीय एथलीट्स ने पुरुषों की 1500 मीटर रेस में दो मेडल हासिल किए. अजय कुमार सरोज ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं जिनसन जॉनसन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस इवेंट में कतर के मोहम्मद अल गरनी ने गोल्ड मेडल जीता.
भारत के तजिंदरपाल सिंह तूर ने शॉर्टपुट यानी गोला फेंक में कमाल कर दिया. उन्होंने लगातार दूसरी बार एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले तजिंदर ने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था.
3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत के अविनाश साबले ने इतिहास रच दिया. अविनाश ने 2023 एशियन गेम्स में एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने 8:19:53 मिनट का समय निकाला. 2023 एशियन गेम्स में यह भारत का 12वां गोल्ड मेडल है.
3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत के अविनाश साबले ने इतिहास रच दिया. अविनाश ने 2023 एशियन गेम्स में एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने 8:19:53 मिनट का समय निकाला. 2023 एशियन गेम्स में यह भारत का 12वां गोल्ड मेडल है.
मुक्केबाजी में गोल्ड की उम्मीद टूट गई है. स्टार महिला मुक्केबाज निखत जरीन सेमीफाइनल में हार गई हैं. उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. मुक्केबाजी में महिलाओं के 50 किलोग्राम भारवर्ग में विश्व चैंपियन निखत जरीन को थाईलैंड की मुक्केबाज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
बैडमिंटन में गोल्ड के लिए भारत और चीन का मुकाबला जारी है. भारत के लक्ष्य सेन ने इस मुकाबले का पहला गेम जीत लिया. लक्ष्य ने 22-20, 14-21, 21-17 से पहला गेम अपने नाम किया. इस तरह भारत ने चीन पर 1-0 की बढ़त बना ली है.
बैडमिंटन में गोल्ड के लिए भारत और चीन के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. भारतीय बैडमिंटन टीम ने आज तक एशियाड में बैडमिंटन में गोल्ड नहीं जीता है. ऐसे में आज टीम इतिहास रच सकती है.
भारतीय महिला हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. साउथ कोरिया की महिला टीम के खिलाफ अहम मुकाबले में भारतीय टीम 1-1 से मैच को ड्रॉ पर खत्म कराने में कामयाब रही. इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की भी कर ली है.
भारत के लिए शूटिंग में चेनाई ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने मेंस ट्रैप में शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने एशियन गेम्स में इस बार शूटिंग से कुल 22 मेडल हासिल किए. उसे 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल मिले.
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणॉय चोटिल हो गए हैं. इस वजह से वे मेंस टीम इवेंट के फाइनल में नहीं खेलेंगे. प्रणॉय की जगह मिथुन मंजूनाथ को टीम में जगह दी गई है.
भारतीय टीम ने एशियन गेम्स 2023 में आज तीन मेडल जीते हैं. उसने एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते. टीम इंडिया फिलहाल मेडल टैली में चौथे नंबर पर है. उसके पास कुल 11 गोल्ड, 16 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल हैं.
भारतीय बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ कोरिया की बॉक्सर ने हराया.
भारतीय बॉक्सर प्रवीण हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने उज्बेकिस्तान के बॉक्सर को हराया है. प्रवीण ने इसके साथ ही ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है.
भारत ने एक और गोल्ड मेडल जीता. टीम इंडिया ने शूटिंग के ट्रैप मेन टीम इवेंट में गोल्ड अपने नाम किया है. वहीं इससे ठीक पहली विमेंस टीम ने कमाल दिखाया है. विमेंस टीम ने ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता है.
अदिति अशोक का सिल्वर मेडल ऐतिहासिक है. एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार किसी महिला गोल्फर ने भारत के लिए मेडल जीता है. अदिति से देश को गोल्ड की उम्मीद थी. हालांकि यह संभव नहीं हो सका. भारत के पास अब कुल 39 मेडल हो गए हैं.
भारत की गोल्फर अदिति अशोक गोल्ड मेडल से चूक गईं. उन्हें सिल्वर मेडल मिला है. अदिति शनिवार के दिन खेल खत्म होने तक तीन राउंड्स के बाद लीड कर रही थीं. लेकिन वे आज इसे बरकरार नहीं रख सकीं. भारत को सिल्वर मेडल मिला. टीम इवेंट में भारत चौथे नंबर पर रहा.
गोल्फ में अदिति अशोक दूसरे नंबर पर खिसक गई हैं. वहीं भारतीय टीम चौथे नंबर पर है.
भारतीय तीरंदाजों अच्छा प्रदर्शन किया. विमेंस रिकर्व के क्वालीफिकेशन राउंड में ज्योति वेन्नम शीर्ष पर रहीं. वहीं अदिति गोपीचंद को चौथा स्थान मिला है. परनीत कौर को 12वीं रैंकिंग मिली. वहीं अवनीत कौर 15वें स्थान पर रहीं. एलिमिनेशन राउंड कल आयोजित होगा.
भारत की गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनका चौथा और आखिरी राउंड जारी है. अदिति फिलहाल 2 स्ट्रोक से आगे चल रही हैं. वहीं भारत टीम इवेंट में चौथे नंबर पर आ गया है. अहम बात यह है कि अभी तक किसी भी महिला गोल्फर ने मेडल नहीं जीता है.
भारत की निराशा के साथ शुरुआत हुई. ज्योति 200 मीटर की दौड़ के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं. उन्होंने 23.78 सेकेंड का वक्त लिया. हालांकि वे इसके बाद अब 100 मीटर की बाधा दौड़ में हिस्सा लेंगी.
टीम इंडिया मेडल टैली में चौथे नंबर पर है. चीन के होंगझाउ में आयोजित हो रहे एशियन गेम्स में भारत ने कुल 38 मेडल जीते हैं. इसमें 10 गोल्ड शामिल हैं. भारतीय टीम रविवार को भी गोल्ड जीत सकती है.
नमस्कार, एशियन गेम्स 2023 के लाइव ब्लॉग में आप स्वागत है. आज रविवार को भारतीय खिलाड़ी कई अहम मुकाबलों के लिए मैदान में होंगे. शूटिंग, बॉक्सिंग, बैडमिंटन और हॉकी टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. इसके लाइव अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
Asian Games 2023 Day 8 Live Updates: भारत का एशियन गेम्स 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 7वें दिन के अंत तक कुल 38 मेडल जीते. इसमें 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत को 8वें दिन रविवार को भी अपने एथलीट्स से मेडल की उम्मीद होगी. रविवार को कई खास मुकाबले होने वाले हैं. इसमें शूटिंग, बैडमिंटन और बॉक्सिंग समेत तमाम खेल शामिल हैं.
भारत के लिए रविवार को छह शूटर निशान साधेंगे. मेंस ट्रैप क्वालीफिकेशन फेस 2 में चेनाई, पृथ्वी राज और जोरावर सिंह से उम्मीद होगी. वहीं विमेंस ट्रैप क्वालीफिकेशन फेस 2 में राजेश्वरी कुमारी, मनीषा और प्रीति रजक निशाना साधेंगी. बैडमिंटन में भारत को गोल्ड की उम्मीद होगी. मेंस टीम इंडिया का फाइनल मैच चीन से है. यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा.
भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन 50 केजी वर्ग के के लिए रिंग में उतरेंगी. उनका मुकाबला शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. वहीं परवीन का 11.45 बजे से मैच शुरू होगा. जैसमिन 12.30 बजे से रिंग में होंगी. भारत का बास्केटबॉल में चीन से मुकाबला होगा. विमेंस टीम शाम 5.30 बजे से मैच खेलेगी. गोल्फ के लिए मेंस और विमेंस दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगी. भारत की महिला हॉकी टीम कोरिया से मैच खेलेगी.
स्क्वैश में मेंस सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स इवेंट की शुरुआत सुबह 8.30 बजे से होगी. इसके साथ-साथ कई एथलीट्स भी मैदान पर होंगे. मुरली श्रीशंकर और जसविन एल्ड्रिन लॉन्ग जम्प के लिए मैदान पर उतरेंगे. तेजिंदरपाल सिंह तूर और साहिब सिंह शॉट पुट के फाइनल के लिए मैदान पर होंगे.
बता दें कि ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार ने भारत के लिए 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग) में गोल्ड जीता था. इनके साथ-साथ भारत की महिला क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग) गोल्ड जीता था. अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग) में गोल्ड अपने नाम किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -