Asian Games 2023: टेनिस में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की जोड़ी पहले राउंड में बाहर
Asian Games: एशियन गेम्स 2023 में भारत को टेनिस में रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की जोड़ी से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यह जोड़ी पहले राउंड में हारकर बाहर हो गई.
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में टेनिस में भारत की पदक जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. देश की नंबर-1 पुरुष टेनिस जोड़ी रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा, जिससे अब वह पदक जीतने की रेस से बाहर हो गए हैं. भारत की इस जोड़ी को अपने से कम रैंकिंग वाली उज्बेकिस्तान की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा.
रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी को उज्बेकिस्तान की खुमोयुन और फोमीन की पुरुष जोड़ी से 6-2, 3-6 और 6-10 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार को एक बड़ा उलटफेर भी माना जा रहा है, क्योंकि बोपन्ना जहां डबल्स में टॉप-10 प्लेयर्स में शामिल हैं वहीं भांबरी भी टॉप-19 में हैं. जबकि उज्बेकिस्तान के दोनों ही खिलाड़ी टेनिस रैंकिंग में टॉप 300 में भी नहीं हैं.
टेनिस में पुरुष जोड़ी के निराशाजनक प्रदर्शन के दुख को महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने जरूर थोड़ा कम किया जिसमें उन्होंने महिला सिंगल के इवेंट में प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. रैना ने उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को 6-0, 6-0 से मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया.
भारत ने अब तक जीते कुल 11 पदक
एशियन गेम्स 2023 में भारत की झोली में अब तक 11 पदक आ चुके हैं. इसमें 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट और महिला क्रिकेट के इवेंट में भारत ने गोल्ड को अपने नाम किया है. इसके अलावा अब तक भारत 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है. भारत को रोइंग के मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स, मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम में सिल्वर मिला था. देश को इस बार एशियन गेम्स में एथलीटों से कम से कम 100 पदक जीतने की उम्मीद है, यदि ऐसा होता है तो यह अब तक का भारत का एशियन गेम्स में सबसे शानदार प्रदर्शन होगा.
यह भी पढ़ें...