Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत का 27 सितंबर को शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. वूशु में भारत की रोशिबिना देवी ने महिलाओं के 60 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ गोल्ड मेडल मैच में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. रोशिबिना ने सेमीफाइनल मैच में वियतनाम की खिलाड़ी एगूयेन थी थू थेई के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल मुकाबले में अपनी जगह बनाई.
रोशिबिना देवी ने इससे पहले साल 2018 में जकार्ता में खेले गए एशियाई खेलों में इसी इवेंट में कांस्य पदक को अपने नाम किया था. अब गोल्ड मेडल मैच में 28 सितंबर को रोशिबिना का मुकाबला चीन की खिलाड़ी वू जियाओवेई से होगा. अभी तक भारत ने एशियन गेम्स में वूशु में 7 पदक जीते हैं लेकिन एक बार भी गोल्ड जीतने में कामयाब नहीं हो सके.
निकहत जरीन ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, टेबल टेनिस में भी मिली जीत
भारतीय महिला मुक्केबाज खिलाड़ी निकहत जरीन ने महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल इवेंट में साउथ कोरिया की चोरोंग बाक को मात देने के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. अब वह यदि सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब होती हैं तो देश के लिए पदक पक्का करने में कामयाब हो जायेंगी.
टेबल टेनिस में भी भारत का आज शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. मिश्रित युगल में भारत के जी साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी ने थाईलैंड की जोड़ी को मात देने के साथ अब प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. वहीं पुरुषों के टेबिस टेनिस जोड़ी इवेंट में मानव ठक्कर और मानुष शाह ने भी अब अंतिम-32 में अपनी जगह बना ली है.
भारत की झोली आए अब तक कुल 22 पदक
एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अब तक कुल 22 पदक जीते हैं. इसमें सबसे ज्यादा शूटिंग के इवेंट्स में टीम इंडिया को सफलता मिली. भारत ने अभी तक 5 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
यह भी पढ़ें...