Sourav Ghoshal Enters Final: भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने फाइनल में बनाई जगह, गोल्ड के लिए पाकिस्तान से होगा मुकाबला
Asian Games: 19वें एशियन गेम्स में भारत ने पुरुषों के स्क्वैश टीम इवेंट में गोल्ड मेडल मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है. सेमीफाइनल मैच में भारत ने मलेशिया की टीम को मात दी.
Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत की पुरुषों की स्क्वैश टीम ने गोल्ड मेडल मैच में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. साल 2018 के एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली स्क्वैश टीम ने सेमीफाइनल मैच में मलेशिया की टीम को 2-0 से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई. अब टीम इंडिया का गोल्ड मैच मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा, जिनसे उन्हें ग्रुप राउंड के मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
भारत की पुरुषों की स्क्वैश टीम की तरफ से सेमीफाइनल मैच में सबसे पहले अभय सिंह खेलने आए और उन्होंने 3-1 से मलेशिया के मोहम्मद बहतियार को मात दी. इसके बाद स्टार स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने इयेन योव एनजी को 3-1 से मात देते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली.
एशियन गेम्स 2023 में भारत अब तक 32 पदक जीत चुका है. इसमें 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. 28 सितंबर को भारत का विभिन्न खेलों के इवेंट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. स्टार मुक्केबाज खिलाड़ी निखत जरीन ने भी अपने क्वार्टर फाइनल मैच में जॉर्डन की खिलाड़ी को मात देने के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करने के साथ पदक भी पक्का कर लिया है.
महिला हॉकी टीम ने दर्ज की एकतरफा जीत
महिला हॉकी में भारतीय टीम का भी अब तक विजयी अभियान देखने को मिला है. पूल-ए में मलेशिया के खिलाफ मैच में भारतीय महिला टीम ने 6-0 से एकतरफा जीत दर्ज करने के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं. इस मैच में भारत के लिए वैष्णवी, निशा, दीप ग्रेस इक्का, मोनिका, लालरेमसियामी और संगीता ने गोल किए. इसके अलावा भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है.
यह भी पढ़ें...