Boxer Kaur Singh: पद्मश्री ओलंपियन बॉक्सर कौर सिंह का 74 साल की उम्र में 27 अप्रैल को हरियाणा के जिला कुरूक्षेत्र के एक अस्पताल में निधन हो गया. कौर सिंह पंजाब के संगरूर के गांव खनाल खुर्द के रहने वाले थे. कौर सिंह का अंतिम संस्कार आज ही उनके गांव में किया जाएगा. वह डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित थे और पिछले 2 दिनों में उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट भी देखने को मिली थी.
कौर सिंह के लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें पहले पटियाला और उसके बाद कुरूक्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एशियन गोल्ड मेडलिस्ट कौर सिंह के निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. कौर सिंह को पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.
साल 1970 में भारतीय फौज में भर्ती होने के बाद कौर सिंह ने वहां से बॉक्सिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया. इसके बाद कौर सिंह ने पुणे इंस्टीट्यूट में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया और वहां पर गोल्ड मेडल जीता.
साल 1983 में कौर सिंह को पद्मश्री से किया गया सम्मानित
कौर सिंह ने मुंबई में 9वीं एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले और एकमात्र बॉक्सर बने. साल 1982 में कौर सिंह को अर्जुन अवार्ड और उसके बाद साल 1983 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. साल 1984 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हुए ओलंपिक खेलों में भी कौर सिंह ने हिस्सा लिया और ठीक उसके बाद ही उन्होंने बॉक्सिंग के करियर को अलविदा कह दिया था.
कौर सिंह के निधन से कुछ दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी जीवनी को 9वीं और 10वीं के पाठ्यक्रम में शामिल किया है, जिससे युवा पीढ़ी इससे प्रेरणा लेकर खेलों में अपना करियर बना सके.
यह भी पढ़ें...
RCB vs KKR: कोलकाता की हार का सिलसिला टूटा, बैंगलोर को उसके घर में दी मात, ऐसी रही मैच की कहानी