2030 में होने वाले एशियाई खेलों की मेजबानी दोहा करेगा तो सउदी अरब के रियाद में 2034 के एशियाई खेल होंगे. यह घोषणा ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया की तरफ से की गई है.


गौरतलब है कि एशियाई ओलिंपिक काउंसिल एशिया में खेलों की सर्वोच्च संस्था है और एशिया के 45 देशों की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियां इसकी सदस्य हैं. इसके वर्तमान अध्यक्ष शेख फहद अल-सबा हैं.

एशियाई खेलों को एशियाड के नाम से भी जाना जाता है. यह प्रत्येक चार वर्ष बाद आयोजित होने वाली बहु-खेल प्रतियोगिता है जिसमें केवल एशिया के विभिन्न देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं.


भारत में दो बार एशियाई खेलों का आयोजन हो चुका है.  पहले एशियाई खेलों का आयोजन दिल्ली में किया गया था. एक बार फिर 1982 में दिल्ली में एशियाड का आयोजन किया गया था.


2022 में अगला एशियाड चीन के हांगझोउ शहर में होगा. बता दें  पिछले एशियाई खेल 2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए थे.


यह भी पढ़ें:


मुशफिकुर रहीम ने फील्डर पर दिखाया गुस्सा, मारने के लिए घुमाया हाथ, देखें Video