Asian Junior Boxing Championship: दुबई में खेली गई एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 गोल्ड समेत 19 मेडल अपने नाम किए. इनमें से छह गोल्ड मेडल लड़कियों ने जीते जबकि लड़कों के वर्ग में भारत के नाम दो गोल्ड मेडल आए. इसके साथ ही भारतीय बॉक्सरों ने इस चैंपियनशिप में 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किए. बता दें कि पिछली एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत मेडल टैली में तीसरे स्थान पर रहा था. भारत ने 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मिलाकर कुल 21 मेडल अपने नाम किए थें. 



भारत की ओर से एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लड़कियों के वर्ग में 10 मुक्केबाज फाइनल में पहुंची थीं. इनमें से 6 लड़कियों गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. जबकि चार अन्य बॉक्सरों को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ. वहीं लड़कों के इवेंट में भारत की ओर से तीन बॉक्सर फाइनल में पहुंचे थें, जिनमें से दो बॉक्सर गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे. मेडल संख्या की बात करें तो भारत ने इस चैंपियनशिप में बॉक्सिंग के पॉवरहाउस कजाखस्तान के बराबर गोल्ड मेडल जीते, जबकि वो उज्बेकिस्तान (9 गोल्ड मेडल) से सिर्फ एक स्थान पीछे रहा. 


नेशनल चैंपियन रोहित चमोली ने खिताबी पंच से की शुरुआत  


नेशनल चैम्पियन रोहित चमोली ने 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जीत के साथ चैम्पियनशिप में भारत को उसका पहला गोल्ड मेडल दिलाया. इसके बाद भारत जून ने 81 किलोग्राम से अधिक की वेट कैटेगरी में भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद लड़कियों के इवेंट में विशु राठी ने 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी, तनु ने 52 किलोग्राम, निकिता चंद ने 60 किलोग्राम, माही राघव ने 63 किलोग्राम, प्रांजल यादव ने 75 किलोग्राम और कीर्ति ने 81 किलोग्राम से अधिक की वेट इवेंट कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.  


वहीं रुद्रिका 70 किलोग्राम वेट कैटेगरी, संजना 81 किलोग्राम और आंचल सैनी को 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल में हार के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.  


इन बॉक्सर ने जीते ब्रॉन्ज मेडल 


एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की ओर से लड़कियों के वर्ग में देविका घोरपड़े 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी, आरजू 54 किलोग्राम और सुप्रिया रावत ने 66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता. जबकि लड़कों के इवेंट में आशीष 54 किलोग्राम, अंशुल 57 किलोग्राम और अंकुश ने 66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. 


एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेताओं को लगभग 2,93,134 रुपये (4,000 डॉलर), सिल्वर मेडल विजेता को लगभग 1,46,629 रुपये (2,000 डॉलर) और ब्रॉन्ज मेडल विजेता को लगभग 73,314 रुपये (1,000 डॉलर) इनामी राशि के तौर पर दिए जाएंगे.  


यह भी पढ़ें 


US Open 2021: आज से शुरू होगा साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम, इन खास रिकॉर्ड पर होगी जोकोविच की नजर


अवनि के गोल्ड मेडल जीतने पर राष्ट्रपति कोविंद बोले- आपके शानदार प्रदर्शन से पूरे देश में खुशी