Coronavirus: कोरोना वायरस के कहर के बीच एशियाई यूथ खेलों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. एशियाई ओलम्पिक परिषद (ओसीए) ने कहा कि दक्षिण चीन का शहर शनटाउ अगले साल होने वाले एशियाई यूथ खेलों की मेजबानी बरकरार रखेगा. यह खेल शनटाउ में 20 से 28 नवंबर 2021 के बीच खेले जाने हैं.


ओसीए के महानिदेशक हुसैन अल मुसल्लम ने सभी ओलम्पिक संघों को पत्र लिखते हुए कहा, "ओसीए आइसोलेशन की नीति को मानने के साथ-साथ अपनी सभी गतिविधियां चालू रखे है और एशयाई खेल संगठनों से लगातार संपर्क में है ताकि खेलों की तैयारी बाधित न हो."


उन्होंने कहा, "इस संबंध में, मैं आपको बताकर खुश हूं कि मैं ओसीए शनटाउ एशियाई यूथ गेम्स की आयोजन समिति के संपर्क में हूं और हमने खेलों की तारीखों और कार्यक्रम को लेकर फैसला कर लिया है." इस साल चीन में कई ओलम्पक क्वालीफायर होने थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया.


ओलंपिक खेल एक साल के लिए टाले गए


कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले सभी खेल प्रभावित हुए हैं. ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से कुछ देशों ने आयोजन को टालने की मांग की. भारी दबाव के चलते ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है. हालांकि अब ओलंपिक खेलों के लिए नई तारीखों का एलान किया जा चुका है.


टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए नई तारीखों का एलान हुआ, 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक होंगे खेल