नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन को 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है. वो पाकिस्तान सुपर लीग खेलकर सोमवार को न्यूजीलैंड लौटे थे. बता दें कि न्यूजीलैंड के बॉर्डर को क्रॉस कर जो भी व्यक्ति देश में दाखिल हो रहा है उसे कोरोना वायरस के चलते 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में भेजा जा रहा है.





मैक्लेनाघन जैसे ही घर पहुंचे उन्हें अपने फ्रीज पर एक नोट चिपका हुआ मिला जिसपर उनकी पत्नी ने कुछ लिखा था. '' जब तुम तंग होना शुरू हो जाओ तो बस इतना सोचना कि ये और खतरनाक होता अगर तुम मेरे साथ घर में फंसे रहते. लव यू.''


पेसर ने कहा कि उनकी पत्नी फिलहाल अपने माता- पिता के घर गई हैं. ऐसे में जब वो घर आए तो उन्हें फ्रीज पर ये चिपका हुआ नोट मिला.


कराची किंग्स के तेज गेंदबाज मिचेल मेक्लेनाघन उस वक्त न्यूजीलैंड लौटे जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस को देखते हुए ये फैसला लिया कि जो खिलाड़ी अपने अपने देश वापस जाना चाहते हैं वो जा सकते हैं. पीसीबी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में इस बात की जानकारी दी.


मेक्लेनाघन पिछले तीन सालों से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और ऐसे में वो टीम का एक अहम हिस्सा है. फिलहाल आईपीएल को कोरोना के चलते 29 मार्च से 15 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.