नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस ने इस साल के आईपीएल सीजन 13 नीलामी में इतिहास रच दिया है. कोलकाता में हुए साल 2020 के 13वें सीजन की नीलामी में वो सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए. पैट कमिंस एक ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रूपये में अपना बनाया. कमिंस आईपीएल के सभी सीजन के मुकाबले पहले सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने साल 2017 में हुई नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बेन स्टोक्स का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्हें उस सीजन में 14 करोड़ रूपये में खरीदा गया था.





दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस 26 साल के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी जान लगा दी थी. कमिंस दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. ऐसे में अगर आईपीएल के सभी सीजन की बात करें तो भारत के युवराज सिंह आज भी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं.


पैट कमिंस के टीममेट और ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान एरॉन फिंच और ऑल राउंडर ग्लैन मैक्सवेल को भारी कीमतों में खरीदा गया. मैक्सवेल की बेस कीमत 2 करोड़ रूपये थी लेकिन उन्हें पंजाब ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा. वहीं एरॉन फिंच को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4.4 करोड़ रूपये में अपना बनाया. हार्ड हिटिंग ओपनर क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस कीमत यानी की 2 करोड़ रुपये में अपना बनाया.