कैसे बिना बीफ खाए ये खिलाड़ी पहुंचे सफलता केे शिखर पर!
अमेरिका की वीनस विलियम्स ने सिंगल्स और डबल्स में कुल मिलाकर 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. वीनस भी पिछले पांच सालों से शाकाहारी हैं और शाकाहारी बनने के बाद भी वीनस ने दो बार विबंलडन का खिताब जीता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2012 लंदन ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले सुशील कुमार शाकाहारी हैं और कुश्ती के दांवपेंच में उन्हें हराना मुश्किल है।
अमेरिका के माइकल फेल्प्स ओलंपिक इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक में अबतक सबसे ज्यादा 23 गोल्ड मेडल जीते हैं. माइकल फेल्प्स मांसाहारी हैं लेकिन बीफ नहीं खाते हैं.
अमेरिका के पूर्व एथलीट फ्रेडरिक कार्लटन लेविस के नाम ओलंपिक में 9 गोल्ड मेडल है. वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 8 गोल्ड जीतने का भी रिकॉर्ड इनके नाम है. 1979 में करियर की शुरुआत करने वाले लुईस 1991 के बाद से शाकाहारी हैं. बड़ी बात ये है कि शाकाहारी बनने के बाद भी लुईस ने ओलंपिक में 3 गोल्ड और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीते थे.
बीजेपी सांसद उदित राज के बोल्ट के बीफ खाने वाले ट्वीट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन का मांसाहारी या शाकाहारी होने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी शाकाहारी हैं. जो मांसाहारी रहे वो शाकाहारी होने के बाद भी कीर्तिमान बनाते रहे. आइए देखते हैं कुछ ऐसे महान खिलाड़ियों को जिनका प्रदर्शन बीफ खाने का मोहताज नहीं है.
अमेरिका के पूर्व हेवी वेट बॉक्सर माइक टायसन के नाम प्रोफेशनल बॉक्सिंग में लगातार 37 फाइट जीतने का रिकॉर्ड है. टायसन भी अपने करियर के दौरान मांसाहारी से शाकाहारी बन गए थे. टायसन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऐसा उन्होंने वजन घटाने के लिए किया था. शाकाहारी खाने से उनका वजन करीब 45 किलो कम हुआ. टायसन ने शाकाहारी बनने के बाद 10 लगातार फाइट जीती थी.
तो आपने देखा कि किसी खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बीफ खाना या ना खाना अनिवार्य नहीं है. खिलाड़ियों के लिए डाइट महत्वपुर्ण जरूर होता है, लेकिन अपने खेल पर उनकी कड़ी मेहनत उन्हें सफल बनाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -