इस साल के दिए जाने वाले राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए लगातार खिलाड़ियों को नामांकित करने का सिलसिला जारी है. देश की सभी स्पोर्ट्स फेडरेशन और बोर्ड अपने-अपने खेल से जुड़े खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर इन सम्मान के लिए नामित कर रहे हैं. इसमें ही एक और नाम जुड़ गया है भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का.


एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने स्टार एथलीट नीरज का नाम देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए भेजा है. एएफआई की ओर से बनाई गई एक कमेटी ने नीरज का नाम इस अवॉर्ड के लिए चुना, जिसे फेडरेशन की ओर से सहमति मिली.


लगातार तीसरी बार खेल रत्न के लिए सिफारिश


एथेलेटिक्स में बीते 2-3 साल में भारत का सबसे बड़ा नाम और सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर उभरे नीरज ने टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया है. एएफआई की ओर से इस साल के पुरस्कारों के लिए सिर्फ नीरज के ही नाम की सिफारिश की गई है.


ये लगातार तीसरा साल है जब एएफआई की ओर से नीरज का नाम प्रतिष्ठित सम्मान के लिए भेजा गया है. इससे पहले 2018 में भी उनके नाम की सिफारिश की गई थी. हालांकि उस साल उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके बाद 2019 में भी खेल रत्न के लिए उनका नाम भेजा गया था.


कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में जीत चुके गोल्ड


नीरज चोपड़ा लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे हैं. चोपड़ा ने 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीता था. उसके बाद उसी साल जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में भी नीरज ने एक बार फिर गोल्ड पर कब्जा किया था.


हालांकि 2019 में नीरज कोहनी की चोट के कारण पूरे साल फील्ड से बाहर रहे. मई में उनकी कोहनी की सर्जरी की गई थी. इस कारण वो IAAF वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाए थे. साल के आखिर में उन्होंने मैदान में वापसी कर अपनी ट्रेनिंग शुरू की थी.


नीरज ने साउथ अफ्रीका में अपने रिहैबिलिटेशन और ट्रेनिंग के दौरान ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. जनवरी में उन्होंने 87.86 मीटर तक भाला फेंक ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. नीरज के नाम जैवलिन में नेशनल रिकॉर्ड है, जो उन्होंने जकार्ता एशियन गेम्स में 88.06 मीटर फेंक कर बनाया था.


ये भी पढ़ें


खेल रत्न अवॉर्ड के लिए BCCI ने भेजा रोहित शर्मा का नाम, अर्जुन अवॉर्ड के लिए भी 3 नामों की सिफारिश


एक चयनकर्ता के रूप में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय, मेरे लिए शीर्ष चयन है: श्रीकांत