लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 15 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला दूसरा वनडे मैच दर्शकों की गैरमौजूदगी में होगा. उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. साथ ही ये भी तय किया गया है कि जिन दर्शकों ने मैच के टिकट खरीद लिए हैं, उनका पैसा वापस किया जाएगा.


प्रदेश में गुरुवार तक 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. ऐसे में लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह स्वास्थ्य विभाग दे रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. साथ ही कोरोना को देखते हुए कई बड़े आयोजन भी रद्द किए गए हैं. खबरों की मानें तो यूपी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर होने वाले तमाम कार्यक्रम भी रद्द किए जाएंगे. कोरोना वायरस के चलते ही होली मिलन के भी सरकारी आयोजन इस बार नहीं किए गए हैं.


इसी बीच इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच मैच को लेकर उत्साहित लखनऊवासियों के हाथ निराश लगी है. इस वायरस के चलते दर्शकों को स्टेडियम में जाने पर रोक लगा दी गई है. डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि विदेश से आने वालों की स्क्रीनिंग की जाए. साथ ही एक स्थान पर ज्यादा लोगों की भीड़ ना जुटने पाए. इन सबको देखते हुए यह व्यवस्था की गई.


जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते एक ही स्थान पर ज्यादा भीड़ जुटने की स्थिति में कैसे संभाली जाएगी. इस पर शनिवार शाम डीएम अभिषेक प्रकाश, सीएमओ डा. नरेन्द्र अग्रवाल और अन्य बड़े अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में चर्चा हुई कि गाइडलाइन के अनुसार मैच की अनुमति कैसे दी जाए. ऐसे में यह फैसला हुआ कि मैच बिना दर्शकों के होगा. उधर यह फैसला होने के बाद स्टेडियम और ऑनलाइन टिकट बिक्री को पूरी तरह रोक दिया गया है. साथ ही ये भी तय किया गया कि जिन लोगों ने टिकट खरीद लिए हैं, उन्हें पैसे वापस किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


कोरोना वायरस का असर, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे खाली स्टेडियम में खेला जाएगा

Coronavirus: कोरोना के कहर के चलते रद्द हुई Road Safety World Series