AUS Open 2022: दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर (Tennis Player) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने इस हफ़्ते एक बार फिर अपने कोविड वैक्सिनेशन (Covid Vaccination) स्टेटस को लेकर चुप्पी साधे रखी. जोकोविच ने साफ कर दिया है कि ये उनका निजी मामला है और वो इसकी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो अगले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन (Aus Open 2022) में अपना टाइटल डिफ़ेंड करने के लिए उतरेंगे या नहीं इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा समय में बेहद सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) लागू हैं. इसके चलते लंबे समय तक एशेज (Ashes) के लिए इंग्लैंड (England) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर भी संशय के बादल छाए हुए थें. हालंकि जहां तक ऑस्ट्रेलिया ओपन की बात है तो टूर्नामेंट के आयोजकों ने यहां कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं किया है.


इसको लेकर अब भी मंथन का दौर जारी है. अगर कड़े प्रतिबंधों के चलते जोकोविच यहां साल के पहले ग्रैंड स्लैम में हिस्सा नहीं लेते हैं तो ये आयोजकों के लिए बड़ा झटका होगा. साथ ही जोकोविच के लिए भी ये एक बड़ा झटका होगा क्योंकि वो जल्द से जल्द सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बनना चाहते होंगे. फिलहाल जोकोविच, रोजर फ़ेडरर और राफ़ेल नडाल के बराबर 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं. 


एक मीडिया ब्रीफ़िंग के दौरान सर्बिया के इस टेनिस स्टार ने बताया, "अपने वैक्सिनेशन स्टेटस को लेकर मैं कुछ नहीं कहना चाहता. ये मेरा निजी मामला है, इसका ग्रैंड स्लैम से कोई लेना देना नहीं है. वायरस को इस से कोई मतलब नहीं है कि टेनिस में आपकी क्या रैंकिंग है या आपने कितने ग्रैंड स्लैम जीते हैं. आपको खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए ये वैक्सीन लगानी होती है." बता दें कि, अगले साल जनवरी में मेलबर्न पार्क में साल के इस पहले ग्रैंड स्लैम की शुरुआत होगी. विक्टोरिया स्टेट के हेड, Daniel Andrews पहले ही वैक्सीन नहीं लगवाने वाले एथलीट्स के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का विरोध कर चुके हैं. 


सर्बियाई टेनिस स्टार अगले कुछ दिनों में लेगा फैसला 


नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता जोकोविच ने साथ ही कहा कि, "मैं ग्रैंड स्लैम खेलने ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता हूं. ये मेरे करियर का सबसे कामयाब इवेंट रहा है. साथ ही मैं टेनिस के खेल से बेहद प्यार करता हूं. हालांकि मुझे अभी वहां केकोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर कोई जानकारी नहीं है. एक बार ये सब स्थिति साफ हो जाती है तभी मैं अगले कुछ दिनों में फैसला करुंगा कि, मैं अगले साल इस टूर्नामेंट में खेलुंगा या नहीं."


बता दें कि, इस साल जोकोविच ने साल के शुरुआती तीनों ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमाया था और उनके पास करियर ग्रैंड स्लैम पूरा कर इतिहास में नाम दर्ज कराने का भी मौका था. हालांकि वो साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में इस रिकॉर्ड को बनाने से चूक गए. यूएस ओपन के फ़ाइनल में जोकोविच को रूस के दानिल मेदवेदेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 


यह भी पढ़ें 


T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के अभियान को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते स्टार ऑलराउंडर हुआ बाहर


T2O World Cup: स्कॉटलैंड के रिची बैरिंगटन ने एक हाथ से लपका Stunning कैच, ICC ने बताया फील्डिंग की Masterclass