Aus v Ind: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मैच मनुका ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले विराट कोहली ने आज बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ लिया. लेकिन इस मैच में आउट होने के साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम जुड़ गया.
इस मैच में कप्तान विराट कोहली 63 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. साल 2008 में डेब्यू करने के बाद यह पहला मौका है, जब एक साल में विराट कोहली वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं बना पाए. हालांकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले गए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही ये वनडे सीरीज इस साल की आखिरी वनडे सीरीज है.
इस साल कैसा रहा कोहली का सफर?
इस साल विराट कोहली ने कुल नौ वनडे खेले, जिसमें उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए. इनमें से चार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और एक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया. इस साल दो बार ऐसे मौके आए जब कोहली शतक लगाने से चूक गए. कोहली ने दो बार सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. ये दोनों पारियां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेली.
इस साल कोहली ने नौ वनडे मैचों में 47.88 की औसत से 431 रन बनाए. वर्तमान सीरीज में विराट कोहली ने तीन मैचों में दो अर्धशतक लगाए. इस सीरीज के पहले वनडे में विराट ने 21 रन, दूसरे वनडे में 89 रन और तीसरे वनडे में 63 रन बनाए.
कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकार्ड
हालांकि इस मैच में विराट कोहली ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया. विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने इतने रन बनाने के लिए 242 पारियां (251 मैच) ली. यह महान बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर से 58 पारियां कम हैं. सचिन तेंदुलकर ने 12,000 रन बनाने के लिए 300 पारियां (309 मैच) लीं.
यह भी पढ़ें-
स्टीव हॉज बोले- महान फुटबॉलर माराडोना की 1986 वर्ल्ड कप की जर्सी बिक्री के लिए नहीं
PCB ने किया साफ- लंबे समय तक पाकिस्तान के कप्तान बने रहेंगे बाबर आज़म