AUS vs AFG Test Match: क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लेते हुए अफगानिस्तान के साथ इस महीने होने वाले टेस्ट मैच को स्थगित कर दिया है. दोनों देशों के बीच पहली बार खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच को लेकर काफी समय से अटकलें चल रहीं थीं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में ताबिलान के सत्ता पर काबिज होने के बाद महिलाओं के स्पोर्ट्स खेलने पर लगी पाबंदी के बाद इस मैच को स्थगित करने के संकेत दिए थे. इस बीच कई बार अफगानिस्तान ने ऐसा न करने की अपील की थी.
27 नवंबर से होबार्ट में होना था मैच
बता दें कि अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट मैच 27 नवंबर से खेला जाना था. इस मैच को रद्द करने का फैसला करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि हम अफगानिस्तान समेत पूरी दुनिया में महिला और पुरुष दोनों के लिए ही खेल के विकास का समर्थन करते हैं लेकिन अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति और महिलाओं के खेलने पर अनिश्चितताओं को देखते हुए हमने इस टेस्ट मैच को स्थगित करने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि जब स्थिति सामान्य होगी तो इस पर विचार किया जाएगा. बोर्ड ने कहा कि हम बिग बैश लीग (BBL) में अफगानिस्तान के क्रिकेटरों के स्वागत के लिए तैयार हैं, जो खेल के अच्छे एंबेसडर हैं. बता दें कि अफगानिस्तान के कई क्रिकेटर्स बिग बैश लीग में अलग-अलग टीमों से खेलते हैं. इस लीग में खेलने वालों में जो सबसे बड़े नाम हैं, वो राशिद खान, मोहम्मद नाबी और मुजीब-उर-रहमान हैं. इसमें राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान ने अपने प्रदर्शन से यहां खूब वाहवाही बटोरी है.
ये भी पढ़ें
IND vs SCO: कल स्कॉटलैंड से होगा टीम इंडिया का सामना, जीत के अभियान को जारी रखने उतरेगी विराट सेना
PAK vs WI: टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी वेस्टइंडीज, जानें कब-कब खेले जाएंगे मैच