एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे बार्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने दूसरे दिन अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है. अश्विन ने स्मिथ समेत चार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को 53 रन की बेहद महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई. पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर जमकर बरसे हैं. पोंटिंग का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अश्विन को कम करके आंका.


पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अश्विन को कम करके आंकने की भारी चूक हुई है. उन्होंने कहा कि अश्विन के खिलाफ आक्रामक रवैया ऑस्ट्रेलियाई टीम को महंगा पड़ा और इसी वजह से बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई.


डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन पर ऑल आउट हो गई. पोंटिंग ने कहा, ''अश्विन के खिलाफ हमारे बल्लेबाज जरूरत से ज्यादा आक्रामक दिख रहे थे. उन्होंने अश्विन को कम कर के आंका लेकिन अश्विन ने दिखा दिया कि वह कितने शानदार है.''


यह दांव पड़ गया उलटा


इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रहते हुए पोंटिंग को अश्विन के साथ काम करने का अनुभव हासिल है. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अश्विन के खिलाफ रन बनाने की कोशिश की लेकिन यह उलटा पड़ गया.''


अश्विन ने पहली पारी में 18 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट लिये जिससे भारतीय टीम को पहली पारी में 53 रन की बढ़त मिली. भारत ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में एक विकेट पर नौ रन बना लिये है जिससे उसकी कुल बढ़त 62 रन की हो गयी है.


IND Vs AUS: कोविड-19 के मामले बढ़ने से टेस्ट मैच पर मंडराया खतरा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया यह बयान