AUS vs WI, Josh Inglis: वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो गई है. आज दोनों टीमों के बीच मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आई. हालांकि वह इसके बाद भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में खेलने उतरे हैं.


कोविड पॉजिटिव निकले जोस इंग्लिस
फॉक्स क्रिकेट से मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस मैच के ठीक पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए. हालांकि कोविड के संक्रमण होने के बाद भी इंग्लिस पहले वनडे से बाहर नहीं हुए और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में खेलने उतरे हैं. जोस इंग्लिस के देश के लिए खेलने का यह भाव क्रिकेट फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वह जोस के इस जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


जोस इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज है. उनका बल्ला वर्ल्ड कप के बाद भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में जमकर चला था. उन्होंने भारत में टी20 सीरीज के दौरान 47 गेंदों पर शतक लगाया था. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से पहले बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स से खेलने वाले इस खिलाड़ी का बल्ला खामोश ही नजर आया था. ऐसे में वह इंग्लिस वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने खराब फॉर्म को भूलकर बल्ले से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.


कैमरून ग्रीन भी कोविड में खेले थे टेस्ट
जोस इंग्लिस पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं है जो इंटरनेशनल मुकाबले में कोविड पॉजिटिव होने के बाद मैदान पर उतरे हैं. उनसे पहले उनके टीम के साथ खिलाड़ी कैमरून ग्रीन वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि ग्रीन तब भी टीम में बने रहे थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेला था.


यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, पाटीदार को मिला डेब्यू का मौका