T20 WC 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में आज ऑस्ट्रेलिया (AUS) और वेस्टइंडीज (WI) के बीच शेख जायद स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी, तो वेस्टइंडीज की टीम के लिए इस मैच में बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है. अगर आज के मैच में वेस्टइंडीज की टीम हार गई, तो वह अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप से बाहर हो जाएगी. इस स्थिति से बचने के लिए वेस्टइंडीज को हर हाल में यह मैच जीतना होगा.
आईसीसी रैंकिंग में आठवें नंबर पर है वेस्टइंडीज
अगर वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में हार जाती है, तो उसे अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप में सुपर 12 स्टेज में पहुंचने के लिए क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेलने पड़ेंगे. इस साल श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने क्वालीफाइंग राउंड खेलकर सुपर 12 में जगह बनाई थी. दरअसल विश्वकप में शीर्ष 8 टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई करती हैं, जबकि अन्य टीमों को क्वालीफाइंग मैच खेलने पड़ते हैं.
इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम आठवें पायदान पर है और इस साल उसे सीधे सुपर 12 में शामिल किया गया था. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह मैच हार गई, तो उसकी रैंक 9 हो जाएगी और उसे अगले विश्वकप में सुपर 12 में जगह नहीं मिलेगी. इस वक्त बांग्लादेश की टीम नौवें नंबर पर है. वेस्टइंडीज वर्तमान में चल रहे टी-20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है और वह आज का मैच जीतकर अगले अपनी रैंकिंग बरकरार रखना चाहेगी.
यह भी पढ़ेंः