अंडर 19 विश्वकप की टीम में चुना गया इस दिग्गज का ऑल-राउंडर बेटा
उस टूर्नामेंट में ऑस्टिन ने बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए 74 से अधिक के औसत से 350 से अधिक रन बनाए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्टिन पिछले साल ही तब अधिक सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अंडर-17 नैशनल चैंपियंसशिप में अपनी टीम न्यू साउथ वेल्स मेट्रो के लिए शानदार सेंचुरी लगाई थी. जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ भी की गई.
ऑस्टिन ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई अंडर-19 सीरीज़ में बल्ले और गेंद से औसत प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतक समेत 133 रन और 3 विकेट भी चटकाए थे.
इस सूची में पूर्व दिग्गज स्टीव वॉ के ऑल-राउंडर बेटे ऑस्टिन वॉ का नाम भी शामिल किया गया है.
जी हां, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपने 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है.
लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट के इस बड़े इवेंट के लिए एक टीम की लिस्ट में एक नाम जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो कोई और नहीं बल्कि एक लिजेंड के बेटे हैं.
अगले साल न्यूज़ीलैंड में खेले जाने वाले अंडर 19 विश्वकप के लिए अब वर्ल्ड क्रिकेट की तमाम टीमें अपनी टीम लिस्ट जारी कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -