नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ करके हुए उन्हें सर्वकालिक महान कप्तानों में से एक करार दिया. धोनी ने कल भारत के सीमित ओवरों का कप्तान पद भी छोड़ दिया था.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने धोनी को किसी क्रिकेट टीम की अगुवाई करने वाला सर्वकालिक महान कप्तानों में से एक बताया. वॉन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा,‘‘यहां तक कि सर्वकालिक महान कप्तानों में से एक ने फैसला कर लिया कि अब बहुत हो चुका. शाबाश धोनी एक अविश्सनीय कप्तानी दौर के लिये.’’
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और 2015 में विश्व कप जीतने के बाद अपना पद छोड़ने वाले माइकल क्लार्क ने भी धोनी की जमकर तारीफ की और कहा कि वह अभी भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दे सकते हैं.
क्लार्क ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा,‘‘धोनी को भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक के रूप में याद किया जाएगा. वह बेहतरीन इंसान है और अब भी भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान दे सकता है.’’
क्लार्क को लगता है कि विराट कोहली भारत की सीमित ओवरों की टीम की अगुवाई करने के लिये नैसर्गिक पसंद है. उन्होंने आगे लिखा,‘‘मेरी राय में अब कोहली का समय है कि वह तीनों प्रारूप में कप्तानी संभाले. वह सुपरस्टार है और चुनौती के लिये तैयार है.’’
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के दिग्गज कप्तानों ने की धोनी के फैसले की प्रशंसा
ABP News Bureau
Updated at:
05 Jan 2017 02:00 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -