FIFA Women's World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड को 1-0 से हराया, ऐसा रहा मैच का हाल
FIFA: ऑस्ट्रेलिया-आयरलैंड मैच का एकमात्र गोल कंगारू कप्तान केटली ने किया. केटली ने 51वें मिनट में गोल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से आगे कर दिया. वहीं, केटली का यह गोल निर्णायक साबित हुआ.
![FIFA Women's World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड को 1-0 से हराया, ऐसा रहा मैच का हाल Australia Beat Republic Of Ireland In FIFA Women's World Cup 2023 Here Know Latest Sports News FIFA Women's World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड को 1-0 से हराया, ऐसा रहा मैच का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/b8ea274946799799ca31fae7cd0c7aac1689856160481428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia vs Republic Of Ireland: फीफा वीमेंस वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को हरा दिया है. इस मैच में कंगारू टीम को 1-0 से जीत मिली. यह ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच ग्रुप-बी का मैच था. वहीं, दोनों टीमों के बीच मुकाबला सिडनी में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया-आयरलैंड मैच देखने रिकार्ड 75 हजार फैंस स्टेडियम पहुंचे. साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने फैंस को निराश नहीं होने दिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत की हीरो कप्तान केटली रहीं.
केटली की गोल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को हराया
ऑस्ट्रेलिया-आयरलैंड मैच का एकमात्र गोल कंगारू कप्तान केटली ने किया. केटली ने 51वें मिनट में गोल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से आगे कर दिया. वहीं, केटली का यह गोल निर्णायक साबित हुआ. इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 1-0 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया. फीफा वीमेंस वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने नॉर्वो को हराया. इस मैच में कीवी टीम को 1-0 से जीत मिली.
51' | GOOOAAAALLLLLL!!!!!
— CommBank Matildas (@TheMatildas) July 20, 2023
CAPTAIN CATLEY FROM THE SPOT!!! #AUS 1 – 0 #IRL | #FIFAWWC #Matildas pic.twitter.com/vjCy0pzBr0
न्यूजीलैंड-नॉर्वे मैच देखने पहुंचे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री
लेकिन क्या आप जानते हैं कि न्यूजीलैंड-नॉर्वे के बीच मुकाबला देखने के लिए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री भी स्टेडियम में मौजूद थे. इसके अलावा स्टेडियम फैंस की भीड़ से खचाखच भरा था. साथ ही न्यूजीलैंड-नॉर्वे से पहले 90 गोल दागने वाले भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को ट्रिब्यूट दिया गया. इस तरह फीफा वर्ल्ड कप 2023 के पहले दिन दोनों घरेलू टीमों ने मुकाबला अपने नाम किया. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने नॉर्वे को हराया. जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को शिकस्त दी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)