Austrlian Open: नोवाक जोकोविच को उम्मीद, ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी करने पर होगा जोरदार स्वागत
Australian Open 2023: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलेंगे. उन्हें उम्मीद है कि इस ग्रैंड स्लैम में वापसी करने पर लोग उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करेंगे.
![Austrlian Open: नोवाक जोकोविच को उम्मीद, ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी करने पर होगा जोरदार स्वागत australia open 2023 Novak Djokovic hopes warm welcome return to Grand Slam Austrlian Open: नोवाक जोकोविच को उम्मीद, ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी करने पर होगा जोरदार स्वागत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/b4e013d86bcaa836090e4651baa5a9971671984474384366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Novak Djokovic Return Australian Open: दुनिया के पांचवें नंबर के टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया ओपन में वापसी करने पर लोग गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत करेंगे. साल के इस पहले ग्रैंड स्लैम की शुरुआत अगले महीने से हो रही है. इसके अलावा उनके कोरोना वैक्सीन लेने की स्थिति पर भी चर्चा शुरू हो गई है. बीते सीजन कोरोना वैक्सीन नहीं लेने की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने से रोक दिया गया था. तब जोकोविच ने कोरोना वैक्सीन नहीं लेने का अपना व्यक्तिगत कारण बताया था.
बदला गया नियम
बीते साल उनके निर्वासन के परिणामस्वरूप जोकोविच को फिर से ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने पर बैन लगा दिया गया था. लेकिन अब उस फैसले को बदल दिया गया है. दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी जोकोविच इस बात से खुश हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन का 10वां खिताब जीतने और सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा.
जोरदार स्वागत की उम्मीद
दुबई में वर्ल्ड टेनिस लीग में भाग ले रहे जोकोविच ने कहा, मैं हमेशा खुद से सबसे अच्छा कहता हू्ं. पिछले कुछ वर्षों में मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे ऑस्ट्रेलिया में मजबूत शुरुआत करने का मौका मिला. मुझे वहां खेलना पसंद है. स्पष्ट रूप से इस साल की शुरुआत में जो कुछ हुआ, उम्मीद है इस बार वहां मेरा गर्मजोशी के साथ स्वागत होगा. जिससे मुझे कुछ अच्छा टेनिस खेलने में मदद मिलेगी. बीते साल कोरोना वैक्सीन नहीं लेने की वजह से वह ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन में नहीं खेल पाए थे. जोकोविच अब तक 21 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान उनके पास राफेल नडाल के सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड को बराबर करने का मौका होगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)