एक्सप्लोरर
डार्सी शॉर्ट, वॉर्नर और बल्लेबाज़ों के कमाल से ऑस्ट्रेलिया ने चेज़ किया T20 इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य

1/8

डार्सी और वॉर्नर के अलावा मैक्सवेल ने भी 14 गेंदों में 31 रनों की आतिशी पारी खेली. इसके अलावा अंत में फिंच ने 14 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई.
2/8

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट गंवाकर 18.5 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया और टी20 क्रिकेट में सबसे सफल रनचेज़ का इतिहास रच दिया.
3/8

24 गेंदों में 59 रनों की पारी खेल वॉर्नर, सोढी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन डार्सी का बल्ला नहीं थमा और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया.
4/8

244 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने करारा जवाब देते हुए डार्सी शॉर्ट और डेविड वॉर्नर की मदद से पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 121 रन जोड़ दिए.
5/8

डार्सी ने महज़ 44 गेंदों में 76 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी.
6/8

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने विशाल 243 रनों का स्कोर बना डाला. न्यूज़ीलैंड के लिए ओपनर मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने बेजोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 10.4 ओवरों में 132 रनों की साझेदारी कर डाली. इसके बाद मुनरो 33 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हो गए.
7/8

लेकिन दूसरे छोर पर रनों की बारिश जारी रही. मार्टिन गुप्टिल ने टी20 क्रिकेट का दूसरा शतक पूरा किया, साथ ही वो टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए.
8/8

ऐतिहासिक टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विशाल 244 रनों का लक्ष्य चेज़ कर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज़ में आज रनों की बाढ़ आ गई जिसे आखिर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट बाकी रहते अपने पक्ष में कर लिया.
Published at : 16 Feb 2018 03:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
