ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एशेज शुरू होने से पहले इंग्लैंड को चेतावनी देते हुये आज कहा टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन से ‘ज्यादा खतरनाक’ हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 2013-14 एशेज में जानसन की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर श्रृंखला 5-0 से अपने नाम की थी. श्रृंखला में उन्होंने 37 विकेट झटके थे.
नेट अभ्यास के दौरान मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की गेंदबाजी का सामना करने वाले स्मिथ ने इंग्लैंड को चेताया कि तेज गेंदबाजों का मदद करने वाली गाबा की पिच पर उनका सामना करना विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिये मुश्किल भरा होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘नेट पर उन्हें गेंदबाजी करते देखना काफी रोचक रहा. ये गेंदबाज उतने ही खतरनाक है जितना 2013 में मिशेल जानसन थे. सच कहूं तो, अगर ज्यादा नहीं है तो कम से कम उतना तो हैं ही. ’’
स्मिथ ने कहा,‘‘मैंने कमिंस और स्टार्क के खिलाफ नेट पर समय बिताया है और वे दोनों खतरनाक है, जो हमारे लिये काफी अच्छा है. दोनों गेंदबाज श्रृंखला में छाप छोड़ने के लिये तैयार है.’’
Australia quicks 'more nasty than Johnson', says Smith
एजेंसी
Updated at:
22 Nov 2017 06:35 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एशेज शुरू होने से पहले इंग्लैंड को चेतावनी देते हुये आज कहा टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन से ‘ज्यादा खतरनाक’ हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -