नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में लसिथ मलिंगा की अगुवाई वाले श्रीलंकाई टीम को 78 रन से मात देकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की. अब टीम इंडिया की साल 2020 की अगली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 14 जनवरी से मुंबई मे होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स काफी उत्साहित हैं. इस समय भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले जानिए दोनों टीमें, फुल शेड्यूल और टाइम.


India vs Australia, ODI series Full Schedule भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वनडे सीरीज, फुल शेड्यूल और समय


14 जनवरी: पहला वनडे, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 PM बजे शुरू होगा)


17 जनवरी: दूसरा वनडे, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट (भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 PM बजे शुरू होगा)


19 जनवरी: तीसरा वनडे, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु(भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 PM बजे शुरू होगा)


India vs Australia, ODI series Squads: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें


भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वाइस कैप्टन), शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव.


ऑस्ट्रेलिया टीम: एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, एश्टन अगर, केन रिचर्डसन, डॉर्सी शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, एडम ज़म्पा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, मारनस लाबुस्चगने.


India vs Australia, ODI series Live streaming and Telecast details: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय वनडे सीरीज भारत के आठ चैनलों पर प्रसारित की जाएगी. स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1, स्टार स्पोर्ट्स बंगला, स्टार स्पोर्ट्स तमिल, स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 HD पर सभी मैचों का लाइव लेटिकास्ट किया जाएगा जबकि हॉटस्टार के माध्यम से आप मुकाबले का लाइव स्ट्रीम देख पाएंगे.


ये भी पढ़ें:


क्रिकेटर ऋषभ पंत और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चाओं में, जानें क्या है मामला