IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, टिम पेन करेंगे टीम की अगुवाई
शेफील्ड शील्ड में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले विल पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह दी गई है. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ इस बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई देंगे.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन को अपनी टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किया है. इसके अलावा माइकल नेसर, विल पुकोस्वकी और मिशेल स्वेपसन जैसे नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है. टिम पेन 17 सदस्यीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा.
वार्नर-स्मिथ की जोड़ी टीम में शामिल
शेफील्ड शील्ड में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले विल पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह दी गई है. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ इस बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई देंगे. मार्कस लाबुशेन और ट्रेविड हेड को टीम में जगह दी गई है. स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा नाथन लियोन संभालेंगे. दूसरे स्पिनर के तौर पर मिशेल स्वेपसन को टीम में शामिल किया गया है.
तेज गेंदबाजी में मिशेल स्टॉर्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस की तिकड़ी के अलावा जेम्स पैंटिसन को भी टीम में रखा गया है. दूसरे विकेटकीपर के तौर पर मैथ्यू वेड भी टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे. युवा ऑल-राउंडर केमरॉन ग्रिन अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल रहे हैं और उनको टेस्ट टीम में भी शामिल कर लिया गया है. ग्रीन को वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम:
डेविड वार्नर, जो बर्न्स, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन ल्योन, माइकल नेसर, टिम पेन, जेम्स पैंटिसन, मिशेल स्टॉर्क, मैथ्यू वेड, विल पुकोस्वकी और मिशेल स्वेपसन
ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी-20 टीम :
आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ , मिशेल स्टॉर्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जंपा
India vs Australia full schedule:
वनडे सीरीज
पहला वनडे- 27 नवंबर, सिडनी दूसरा वनडे- 29 नवंबर, सिडनी तीसरा वनडे- 1 दिसंबर, मानुका ओवल
टी-20 सीरीज
पहला मैच- 4 दिसंबर, मानुका ओवल दूसरा मैच- 6 दिसंबर, सिडनी तीसरा मैच- 8 दिसंबर, सिडनी
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर, एडिलेड दूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर, मेलबर्न तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी, सिडनी चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी, ब्रिसबेन