AUSW vs INDW HIGHLIGHTS: भारत को 85 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 5वीं बार वर्ल्ड कप खिताब पर किया कब्जा
LIVE
Background
IND vs AUS T20 HIGHLIGHTS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मुकाबले में यहां टीम इंडिया को हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 85 रनों से हराकर वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5वीं बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया है. टीम इंडिया यहां 99 रनों पर आउट हो गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन दीप्ति शर्मा ने बनाए जो 33 रन थे.
India v Australia in #T20WorldCup history
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 8, 2020
2010: 🇦🇺
2012: 🇦🇺
2018: 🇮🇳
2020: 🇮🇳
2020 final: ❓ pic.twitter.com/zKkPiWmMoD
अब तक 6 टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं. ये 7वां टूर्नामेंट है. भारत अब तक एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है. भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा. पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी.
दोनों टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव.
ऑस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग (कप्तान), रशेल हेन्स, एश्ले गार्डनर, डेलिसा किमिंस, एलिस पेरी, एरिन बर्न्स, एनाबेल सदरलैंड, निकोला कैरी, एलिसा हिली, बेथ मूनी, जेस जोनासन, सोफी मोलिनिक्स, मेगन शूट, जॉर्जिया वेरहैम और मॉली स्ट्रेनो.