भारत की मदद के लिए आगे आया ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज, पीएम केयर्स फंड में डोनेट किए इतने लाख रुपये
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है. ऑस्ट्रेलिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में करीब 37 लाख रुपये डोनेट करने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली: देश इस वक्त कोरोना के कहर से जूझ रहा है. पूरे देश में इस वक्त अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. कोरोना से संक्रमित लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं. हालात को देखते हुए आस्ट्रेलिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50000 डॉलर ( करीब 37 लाख रुपये) डोनेट करने का ऐलान किया है. उन्होंने इस घोषणा के साथ भारत के लोगों के लिए एक प्यारा मैसेज भी ट्विटर पर शेयर किया है.
ट्वीट में कमिंस ने लिखा प्यारा मैसेज
पैट कमिंस ने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "भारत एक ऐसा देश है, जिसे मैं सालों से प्यार करता आया हूं. यहां के लोग सबसे ज्यादा गर्मजोशी के साथ मिलते हैं. इस वक्त लोग काफी परेशानियों से गुजर रहे हैं और यह जानकर काफी दुख हुआ. इस बात पर काफी चर्चा हुई है कि क्या कोविड के दौर में आईपीएल को जारी रखना उचित है. मुझे बताया गया कि भारत सरकार का मानना है कि कोरोना और लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में आईपीएल लोगों के मनोरंजन का जरिया बन रहा है.”
कमिंस ने आगे कहा कि, "खिलाड़ियों के रूप में हमें एक ऐसा मंच मिला है, जिससे हम लाखों लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं. इस मंच का इस्तेमाल हम अच्छे कामों के लिए कर सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए, मैंने विशेष रूप से भारत में अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए" पीएम केयर्स फंड "में योगदान दिया है." उन्होंने कहा, "मैं अपने आईपीएल के साथी खिलाड़ियों को योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता हूं."
— Pat Cummins (@patcummins30) April 26, 2021
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)