नई दिल्ली: कोरोना वायरस की महामारी के कारण मार्च से इंटरनेशनल क्रिकेट पर ब्रेक लगा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच भले ही इस संक्रमण के कारण क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन फिर भी वह लगातार इस खेल के बारे में सोच रहे हैं. फिंच ने खुद बताया कि उन्होंने अभी से भारत में खेले जाने वाले 2023 वनडे विश्व कप के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. आइये जानें विश्व कप को लेकर फिंच ने क्या कुछ कहा.


मैं क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी हूं- फिंच 

ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर कैप्टन फिंच को लगता है कि यह समय एशियाई कंडीशंस की तैयारी के लिए बेहतर है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सन रेडियो से बातचीत में कहा, 'मैं क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी हूं. इसलिए लगातार इस खेल के बारे में ही सोचता रहता हूं. कप्तान होने की वजह से मैं आगामी टी-20 विश्व कप और भारत में होने वाले 2023 विश्व कप के बारे में सोच रहा हूं.'

भारत में हम दो स्पिनर को खिलाएंगे- फिंच 

33 साल के फिंच ने आगे कहा कि हम इन टूर्नामेंट में जीत हासिल करने की योजना बना रहे हैं. हम इन तीनों टूर्नामेंट में सफलता हासिल करने की योजना बना रहे हैं. भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप को लेकर फिंच ने कहा, '2023 विश्व कप से पहले हमें काफी काम करने की ज़रूरत है. हम इसके लिए विस्तृत योजना बना रहे हैं. हम रणनीति बना रहे हैं कि भारतीय कंडीशंस के हिसाब से क्या टीम बेहतर होगी और कैसे हम विश्व कप जीत सकते हैं.'

उन्होंने इसको लेकर आगे कहा कि भारत में हम दो स्पिनर खिलाएंगे. हम टीम संयोजन के बारे में अभी से सोच रहे हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा पांच बार विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया है. हालांकि, 2019 विश्व कप में फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल तक का ही सफर तय कर सकी थी.

यह भी पढ़ें- 

वीवीएस लक्ष्मण बोले- सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की जोड़ी भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण

कोरोना काल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज लिटमस टेस्ट होगी- शॉन पोलॉक