ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रविवार को रवाना हो रही है. टीम को इंग्लैंड में 3 वनडे मैच और 3टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से विदेश यात्रा करने वाली ये पहली ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय खेल टीम है जो तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन ट्वेंटी -20 मैचों की सीरीज सख्त बायो सिक्योर प्रोटोकॉल के तहत खेलेगी.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की सीमाएं काफी हद तक बंद हैं और विदेशी यात्राएं केवल असाधारण परिस्थितियों में ही की जा सकती हैं. यात्रा करने के लिए चार में से सिर्फ एक आवेदन को मंजूरी दी गई है. दोनों सरकारों के बीच करीबी संपर्क के बाद दौरे को हरी झंडी दिखाई गई है.
घरेलू मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम ने बायो-सुरक्षित प्रोटोकॉल तैयार किया है, जो इंग्लैंड के वेस्टइंडीज की मेजबानी के दौरान और पाकिस्तान के वर्तमान दौरे के दौरान तुलना में सख्त होगा.
कप्तान एरॉन फिंच का दस्ता क्वारंटीन में ट्रेनिंग ले सकता है. जो आम तौर पर साउथेम्प्टन में अपने दक्षिण-तट होटल में एक सख्त बायो-सुरक्षित "बबल" में काम करेगा.
बता दें कि इस सीरीज की वजह से कई खिलाड़ी जो आईपीएल के सीजन 13 में हिस्सा ले रहे हैं वो शुरूआती हफ्तों में अपनी अपनी टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. हालांकि ये सीरीज खत्म होते ही खिलाड़ी यूएई के लिए उड़ान भरेंगे जहां उन्हें आईपीएल खेलना है.