इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की वाइफ ने ओलंपिक में जीते हैं 2 गोल्ड मेडल, इस वजह से नहीं जा पाई पेरिस
Paris Olympics 2024: मैडिसन विल्सन ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर मैथ्यू शॉर्ट की वाइफ हैं. मैडिसन विल्सन प्रोफेशनल स्विमर हैं और ओलंपिक में 2 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
![इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की वाइफ ने ओलंपिक में जीते हैं 2 गोल्ड मेडल, इस वजह से नहीं जा पाई पेरिस Australian Cricketer Matthew Short Wife Swimmer Madison Wilson Paris Olympics 2024 Latest Sports इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की वाइफ ने ओलंपिक में जीते हैं 2 गोल्ड मेडल, इस वजह से नहीं जा पाई पेरिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/4ce72bf156ce47ff44da9c79716f58861721803968303428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Matthew Short Wife Madison Wilson: क्या आप ओलंपिक में 2 बार गोल्ड मेडल जीतने वाली मैडिसन विल्सन के बारे में जानते हैं? दरअसल, मैडिसन विल्सन ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर मैथ्यू शॉर्ट की वाइफ हैं. मैडिसन विल्सन प्रोफेशनल स्विमर हैं और ओलंपिक में 2 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी है. हालांकि, इस बार वह पेरिस ओलंपिक का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन क्या जानते हैं इस बार मैडिसन विल्सन पेरिस ओलंपिक का हिस्सा क्यों नहीं हैं? इसकी वजह बेहद खास है.
मैडिसन विल्सन पेरिस ओलंपिक का हिस्सा क्यों नहीं हैं?
मैडिसन विल्सन प्रेग्नेंट हैं और वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. लिहाजा, वह पेरिस ओलंपिक का हिस्सा नहीं बन सकी. दरअसल, बैकस्ट्रोक और फ्रीस्टाइल में महारत रखने वाली मैडिसन विल्सन के पेरिस ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेने पर फैंस हैरान थे, लेकिन इसके बाद खबर सामने आई कि वह प्रेग्नेंट हैं. बताते चलें कि रियो ओलंपिक 2016 में मैडिसन विल्सन ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. लेकिन इस बार पेरिस ओलंपिक में मैडिसन विल्सन प्रेग्नेंट होने के वजह से हिस्सा नहीं ले रही हैं.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट एक पॉपुलर टी20 क्रिकेटर हैं. आईपीएल में मैथ्यू शॉर्ट पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पिछले दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी, मैथ्यू शॉर्ट भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा थे. हालांकि, मैथ्यू शॉर्ट की वाइफ मैडिसन विल्सन के बारे में बहुत कम क्रिकेट फैंस को जानकारी है. लेकिन मैडिसन विल्सन स्विमिंग की दुनिया की बड़ी सुपरस्टार हैं.
बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का समापन 11 अगस्त को होना है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)