(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Australian Open 2021: नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड 9वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, करियर का 18वां ग्रैंडस्लैम
नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में डेनियल मेदवेदेव को 7-5, 6-2 और 6-2 से हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता.
Australian Open 2021: सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक (Novak Djokovic) जोकोविच ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने रिकॉर्ड 9वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है. यह जोकोविच का 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब है. जोकोविच ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें क्यों दुनिया का नंबर वन टेनिस खिलाड़ी कहा जाता है.
जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में डेनियल मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से हराकर अपने करियर का 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. पूरे मैच के दौरान जोकोविच अपने विरोधी डेनियल मेदवेदेव से काफी आगे नजर आए.
???? 2008 ???? 2011 ???? 2012 ???? 2013 ???? 2015 ???? 2016 ???? 2019 ???? 2020 ???? 2021@DjokerNole does it again.#AO2021 | #AusOpen pic.twitter.com/fax7I6ceKh
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 21, 2021
लगातार दूसरी बार जीता खिताब
विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में चौथी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर आज साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल वर्ग का खिताब लगातार दूसरी बार जीत लिया. टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट एयूएसओपन डॉट कॉम के अनुसार, जोकोविच ने एक घंटे 53 मिनट तक चले मुकाबले में मेदवेदेव को लगातार सेटों में 7-5, 6-2 और 6-2 से हराया.
जोकोविच ने इससे पहले 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराया था. जोकोविच के करियर का यह नौवां ऑस्ट्रेलियन ओपन और कुल 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.