Australian Open 2021: ऑस्ट्रेलिया ओपन पर दिखा कोविड 19 का असर, शेड्यूल में हुआ यह बदलाव
Australian Open 2021: अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजन में थोड़ा बदलाव हुआ है. एटीपी ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के शेड्यूल की घोषणा की.
साल के पहले ग्रैंड स्लैम-आस्ट्रेलियन ओपन का आगाज 8 फरवरी से होगा और यह 21 फरवरी तक चलेगा. कोरोना के कारण हार्ड कोर्ट के इस इवेंट का आयोजन जनवरी की बजाय फरवरी में हो रहा है. पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) ने आस्ट्रेलियन ओपन की नई तारीख की पुष्टि कर दी है. एटीपी ने कोरोना के कारण सीजन के शुरुआती सात हफ्तों के कार्यक्रम में बदलाव किया है.
एटीपी ने कहा है कि आस्ट्रेलियन ओपन के लिए पुरुषों की क्वालीफाईं इवेंट का आयोजन 10 से 13 जनवरी के बीच दोहा में होगा. इसके बाद खिलाड़ी मेलबर्न में जमा होंगे और 14 दिन के क्वारंटीन पर जाएंगे. इसके बाद खिलाड़ी मेलबर्न में 12 टीमों के एटीपी कप में खेलेंगे. इसी टूर्नामेंट के साथ एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट और एक अतिरिक्त एटीपी 250 टूर्नामेंट भी खेला जाएगा.
एटीपी कप पुरुष इवेंट का आयोजन 1-5 फरवरी के बीच मेलबर्न में होगा जबकि आस्ट्रेलियन ओपन 8 फरवरी से शुरु होगा.
साल 2020 में तय समय पर हुआ था आयोजन
साल 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन तय समय पर ही हुआ था. 2020 में जब ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन हुआ तब तक कोरोना वायरस को महामारी घोषित नहीं किया गया था और इसका प्रभाव सिर्फ चीन तक ही सीमित था. नोवाक जोकोविच ने 2020 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था.
चूंकि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के बेहद कम मामले हैं, इसलिए ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान मैदान पर दर्शकों को आने की अनुमति भी मिलेगी. इससे पहले फ्रेंच ओपन का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के ही हुआ. साल 2020 में हालांकि कोविड 19 की वजह से विम्बलडन ओपन का आयोजन नहीं हो पाया था.
IND Vs AUS 1st Test, Day 1, Dinner Break: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले सेशन में ही बनाई मजबूत पकड़