(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Australian Open Badminton Final: चाइना के वेंग होंग यांग के सामने भारत के एचएस प्रणॉय ने गंवाया फाइनल
Australian Open 2023 Final Badminton: ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 बैडमिंटन के फाइनल में भारत के एचएस प्रणॉय को चाइना के वेंग होंग यांग ने 21-9, 21-23, 22-20 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है.
Australian Open 2023: ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में भारत के एचएस प्रणॉय को चाइना के वेंग होंग यांग ने 21-9, 21-23, 22-20 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. एचएस प्रणॉय ने दूसरा मैच जीतने के बाद फाइनल मुकाबले में हार झेली. रविवार को खेले गए फाइनल में चाइना के वेंग होंग यांग ने भारतीय बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणॉय के खिलाफ तीसरे मैच में वापसी करते हुए खिताबी मुकाबले में जीत दर्ज की.
वेंग होंग यांग ने पहले मैच में 21-9 से शानदार जीत दर्ज करते हुए बढ़त हासिल की. लेकिन दूसरे मुकाबले एचएस प्रणॉय राय ने वापसी करते हुए बाज़ी पलटी और वेंग होंग यांग को 21-23 से शिकस्त दी. इस जीत के बाद मुकाबला ड्रॉ हो गया, जिसके चलते तीसरा मुकाबला खेलना पड़ा. तीसरे मुकाबले में कुल 71 शॉट देखने को मिले. हालांकि मुकाबले में कोई भी खिलाड़ी पीछे नहीं दिखाई दिया.
लेकिन आखीर में वेंग होंग यांग ने पंजा कसते हुए जीत अपने नाम कर ली. वेंग होंग यांग ने आखिरी मुकाबला 22-20 से जीता. यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. इसमें कोई भी खिलाड़ी पीछे हटने को तैयार नहीं था, लेकिन महज़ कुछ फासले से एचएस प्रणॉय को शिक्स्त झेलनी पड़ी. भारत के प्रणॉय और चाइना के वेंग होंग यांग के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी.
पहली भिड़ंत में वेंग होंग यांग को हरा चुके हैं एचएस प्रणॉय
दुनिया 24वें नंबर के वेंग होंग यांग को एचएस प्रणॉय ने मलेशिया मास्टर्स 2022 में हराया था, जो प्रणॉय की 6 सालों में पहली व्यक्तिगत खिताबी जीत थी. यह अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में एचएस प्रणॉय और वेंग होंग यांग की पहली भिड़ंत थी.
एचएस प्रणॉय ने ऐसे तय किया था फाइनल का सफर
प्रणॉय ने 32वें राउंड में हांगकांग के चेउक यियू ली को 21-18, 16-21, 21-15 से हराया. इसके बाद 16वें राउंड में प्रणॉय की भिड़ंत यू जेन ची से हुई, जिन्हें प्रणॉय ने 19-21, 21-19, 21-13 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. क्वार्टर फाइनल में प्रणॉय ने इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका गिंटिंग को 16-21, 21-17, 21-14 से हराया और सेमीफाइनल का टिकट कटाया. फिर सेमीफाइनल में एचएस प्रणॉय ने भारत के प्रियांशु राजावत को 21-18, 21-12 से हराकर फाइनल में स्थान प्राप्त किया था.
ये भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: एशिया कप के सभी मैचों की टाइमिंग का हुआ खुलासा, जानें कब-कब खेले जाएंगे मुकाबले