Australian Open 2023 Live Streaming: कब शुरू होगा टूर्नामेंट, कहां लाइव देख सकेंगे मैच, जानें पूरी डिटेल
Australian Open 2023 Live Streaming: अगले साल की शुरुआत होते ही टेनिस के चाहने वालों को ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में एक बड़ा ग्रैंड स्लैम इवेंट देखने को मिलेगा.
Australian Open 2023 Live Streaming: 2022 की समाप्ति हो रही है, लेकिन टेनिस फैंस के लिए खुश होने का समय आ चुका है. अगले साल की शुरुआत होते ही टेनिस के चाहने वालों को ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में एक बड़ा ग्रैंड स्लैम इवेंट देखने को मिलेगा. यह इस टूर्नामेंट का 111वां संस्करण होगा जो हर बार की तरह ऑस्ट्रेलियन समर में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा को खेलते हुए देखा जा सकता है जिन्होंने 2022 सीजन के बाद संन्यास लेने की बात कही थी. दरअसल चोट के कारण वह 2022 में अधिक टूर्नामेंट नहीं खेल सकीं तो उन्होंने संन्यास के प्लान में थोड़ा बदलाव कर लिया है.
कब और कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट?
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 की शुरुआत 16 जनवरी से होनी है और इसका समापन 29 जनवरी को होना है. पुरुष सिंगल्स इवेंट का फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा तो वहीं महिला सिंगल्स का फाइनल 28 जनवरी को होना है. इसका आयोजन मेलबर्न पार्क में होना है.
कहां लाइव देखे जा सकेंगे मुकाबले?
भारतीय फैंस इस टूर्नामेंट के मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. जिन फैंस को मोबाइल, लैपटॉप या टैब पर लाइव स्ट्रीमिंग करनी है उन्हें सोनीलिव ऐप या वेबसाइट का सहारा लेना होगा. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सोनीलिव का सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा.
पिछली बार कौन रहे थे चैंपियन?
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने पिछली बार पुरुष वर्ग में खिताब जीता था. इस बार उन्हें नोवाक जोकोविच से कड़ी टक्कर मिलने वाली है जिन्हें पिछले कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था. महिला वर्ग की चैंपियन लोकल खिलाड़ी एश्ले बार्टी बनी थीं, लेकिन उन्होंने इस साल अचानक खेल को अलविदा कह दिया तो वह अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए मौजूद नहीं होंगी.
यह भी पढ़ें:
SA20 League से हैरी ब्रूक का नाम ECB ने लिया वापस, जोबर्ग सुपर किंग्स टीम का थे हिस्सा