Djokovic vs Tsitsipas: सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और ग्रीक प्लेयर स्टीफेनोस सिटसिपास (Stefanos Tsitsipas) के लिए आज बड़ा दिन है. दोनों खिलाड़ी आज ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल में आमने-सामने होंगे. अगर यहां नोवाक जोकोविच जीतते हैं तो वह सबसे ज्यादा पुरुष सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी राफेल नडाल (22) की बराबरी कर लेंगे. वहीं, अगर बाजी सिटसिपास के हाथ लगेगी तो वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले ग्रीक प्लेयर बन जाएंगे.


नोवाक जोकोविच अब तक कुल 21 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं. वह रोजर फेडरर (20) को पीछे छोड़ चुके हैं और राफेल नडाल से महज एक टाइटल पीछे चल रहे हैं. आज उनके पास यहां नडाल की बराबरी करने का मौका होगा. वैसे, महिला और पुरुष सिंगल्स ग्रैंड स्लैम की बात की जाए तो इस मामले में मार्गरेट कोर्ट (24), सेरेना विलियम्स (23) और स्टेफी ग्राफ (22) भी जोकोविच से आगे हैं. 


जोकोविच अब तक 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीत चुके हैं. वह सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले खिलाड़ी हैं. आज का मुकाबला जीतकर वह इन टाइटल की संख्या 10 कर सकते हैं और अपने रिकॉर्ड को और मजबूत कर सकते हैं. 


सिटसिपास का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल है. अब तक वह एक बार भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीते हैं. अगर आज सिटसिपास जीतते हैं तो वह पिछले 12 सालों में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे. सिटसिपास अभी 24 साल 170 दिन के हैं. 2011 में जोकोविच ने 23 साल 253 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था.


जोकोविच बनाम सिटसिपास हेड टू हेड रिकॉर्ड
जोकोविच और सिटसिपास के बीच अब तक 12 मुकाबले हुए हैं. इनमें जोकोविच ने 10 और सिटसिपास ने 2 मैच जीते हैं. इन 12 में से दो बार इनकी टक्कर ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में हुई है. जोकोविच ने सिटसिपास को पिछले 9 मुकाबलों में लगातार हराया है. सिटसिपास आखिरी बार अक्टूबर 2019 में जोकोविच से जीत पाए थे. 


जो भी जीता उसे मिलेगी नंबर-1 रैंकिंग
नोवाक जोकोविच अगर वह यह मुकाबला जीत लेते हैं तो वह एक बार फिर नंबर-1 रैंक हासिल कर लेंगे. वह 373 हफ्तों तक नंबर-1 पॉजिशन पर रह चुके हैं. सबसे ज्यादा हफ्तों तक नंबर-1 रैंक पर रहने का रिकॉर्ड जोकोविच के नाम ही दर्ज है. उधर, अगर सिटसिपास जीतते हैं तो नंबर-1 रैंकिंग पर उनका कब्जा हो जाएगा. ATP रैंकिंग्स के 1973 में शुरू होने के बाद से वह 29वें खिलाड़ी होंगे, जो पुरुष सिंगल्स में नंबर-1 पायदान पर पहुंचेंगे. फिलहाल कार्लोस अलकराज़ नंबर-1 खिलाड़ी हैं.


यह भी पढ़ें...


T20I में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं अर्शदीप, रांची में दो गेंद में दिए 19 रन, इन शर्मनाक रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम