Australian Open 2023: नोवाक जोकोविच ने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर रचा इतिहास, पढ़ें कैसे की राफेल नडाल की बराबरी
Australian Open 2023 Final: नोवाक जोकोविच ने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियान ओपन का खिताब जीतकर स्पेन के राफेल नडाल की बराबरी कर ली है.
Novak Djokovic: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियान ओपन का खिताब जीत लिया है. उन्होंने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियान ओपन का खिताब अपने नाम किया है. इस तरह नोवाक जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल की बराबरी कर ली है. राफेल नडाल ने भी ऑस्ट्रेलियान ओपन का खिताब 10 बार अपने नाम किया है.
ग्रीस के सितपितास को सीधे सेट में हराया
सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फाइनल मैच में ग्रीस के सितपितास को हराया. उन्होंने सीधे सेटों में 6-3, 7-6, 7-6 से मैच अपने नाम किया. इस तरह नोवाक जोकोविच अब तक अपने करियर में 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. वहीं, इस फेहिरस्त में उन्होंने स्पेन के खिलाड़ी राफेल नडाल की बराबरी कर ली है. इसके अलावा नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियान ओपन का खिताब जीतकर वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं.
🏆 🏆 🏆 🏆 🏆 CHAMPION 🏆 🏆 🏆 🏆 🏆@DjokerNole has mastered Melbourne for a TENTH time!@wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennis • #AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/ZThnTrIXdt
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 29, 2023
पिछले साल ऑस्ट्रेलियान ओपन का हिस्सा नहीं थे नोवाक जोकोविच
बताते चलें कि 2021 के चैंपियन नोवाक जोकोविच साल-2022 के सीजन में कोविड प्रोटोकॉल्स के कारण नहीं खेल सके थे. दरअसल, टूर्नामेंट के आयोजकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया था, जबकि नोवाक अपने टीकाकरण संबंधित जानकारी पब्लिक नहीं करना चाहते थे. वहीं, इस मैच की बात करें तो चौथी सीड नोवाक जोकोविच ने ग्रीस के सितसिपास को सीधे सेटों में हराया. जोकोविच ने पहला सेट 6-3 आसानी से अपने नाम किया. उसके बाद सर्बियाई स्टार को दूसरा और तीसरा सेट जीतने के लिए खूब पसीना बहाना पड़ा. ये दोनों सेट टाईब्रेकर में गए, दूसरे सेट को जोकोविच ने 7 (7) -6 (4) से जीता. उसके बाद तीसरे सेट को 7 (7) -6 (5) से अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-