(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Australian Open 2023: सानिया-डेनिलिना की जोड़ी ने तोड़ा फैंस का दिल, दूसरे दौर में हारकर हुईं बाहर
Australian Open 2023: सानिया मिर्जा और अन्ना डेनिलिना की जोड़ी को ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल से हार के बाद बाहर होना पड़ा.
Australian Open 2023 Sania Mirza Anna Danilina: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अन्ना डेनिलिना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. इस महिला युगल जोड़ी को बेल्जियम की एलिसन वान उट्वानक और यूक्रेन की अन्हेलीना कालिनिना ने 4-6, 6-4 और 2-6 से हराया. अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रहीं सानिया ने हंगरी की डालमा गाल्पी और बर्नार्डा पेरा को 6-2, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी.
सानिया महिला युगल से भले ही बाहर हो गई हैं, लेकिन उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन का सफर अभी जारी है. सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी मिश्रित युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में पहुंच गई है. सानिया और बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई वाइल्ड कार्ड एंट्री जैमी फोरलिस और ल्यूक सैविल को 6-3 से हराया था.
गौरतलब है कि भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा संन्यास का ऐलान कर चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बड़े टूर्नामेंट्स जीते हैं. सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 के डबल्स में जीत दर्ज की थी. इससे पहले उन्होंने 2015 में यूएस ओपन और विमलंबडन में जीत हासिल की थी. सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 के मिक्स्ड डबल्स में जीत हासिल की थी. वे फ्रेंच ओपन भी तिरंगा लहरा चुकी हैं.
अगर सानिया के पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो उन्होंने 2020 में एक मुकाबला हारा. जबकि एक भी मैच नहीं जीता. उन्होंने 2021 में एक मैच में जीत दर्ज की और दो मैचों में हार का सामना किया. उन्होंने 2022 में दो मैच जीते और तीन मैच हारे. इस साल उन्होंने एक मैच जीता और एक हार का सामना किया. सानिया के लिए साल 2016 काफी अच्छा रहा था. इस साल उन्होंने 14 मैचों में जीत दर्ज की. जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया. इससे पहले उन्होंने 2014 में 11 मैच जीते थे.
यह भी पढ़ें : Photos: पाकिस्तानी खिलाड़ी शान मसूद ने अपनी मंगेतर से पेशावर में की शादी, देखें तस्वीरें