ऑस्ट्रेलियन ओपन: नडाल को हरा रिकॉर्ड 7वीं बार चैम्पियन बने जोकोविच, तोड़ा फेडरर का रिकॉर्ड
अपनी बेहतरीन फॉर्म को इस साल बनाए रखते हुए जोकोविच ने सातवीं बार रिकॉर्ड बनाते हुए आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता. यह उनके करियर का 15वां ग्रैंड स्लैम है, वहीं नडाल ने केवल 2009 में एक बार इस खिताब को जीता है.
मेलबर्न: वर्ल्ड नम्बर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब रिकॉर्ड सातवीं बार अपने नाम किया. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में सर्बिया के जोकोविच ने वर्ल्ड नम्बर-2 राफेल नडाल को मात दी. जोकोविच ने दो घंटे और चार मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में स्पेनिश दिग्गज खिलाड़ी नडाल को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-3 से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.
जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडरर का रिकॉर्ड सर्बिया के खिलाड़ी ने इस जीत से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रॉय एमर्सन और स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के छह बार इस खिताब को जीतने का रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया. जोकोविच ने 2008 के बाद 2011, 2012, 2013 में लगातार तीन बार आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने की हैट्रिक लगाई थी. इसके बाद, उन्होंने 2015, 2016 में इस ग्रैंड स्लैम को अपने नाम किया था. 2017 चोटों से बाधित रहने के बाद जोकोविच ने पिछले साल टेनिस कोर्ट पर शानदार वापसी की.
जोकोविच के करियर का 15वां ग्रैंड स्लैम अपनी बेहतरीन फॉर्म को इस साल बनाए रखते हुए जोकोविच ने सातवीं बार रिकॉर्ड बनाते हुए आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता. यह उनके करियर का 15वां ग्रैंड स्लैम है, वहीं नडाल ने केवल 2009 में एक बार इस खिताब को जीता है. कोहनी की सर्जरी से उबरने के संघर्ष को याद करते हुए जोकोविच ने कहा, "करीब 12 माह पहले मेरी सर्जरी हुई थी. ऐसे में आज आपके सामने इस खिताब के साथ खड़े होना मेरे लिए शानदार अनुभव है. मेरे समर्थन के लिए मैं अपनी टीम का शुक्रगुजार हूं, जो मेरे बुरे दिनों में मेरे साथ खड़ी रही."
नडाल ने कहा- संघर्ष जारी रखूंगा जोकोविच और नडाल का सामना 16 बार हुआ है, जिसमें से 13 मुकाबलों में जोकोविच ने जीत हासिल की है. जोकोविच से मिली हार और दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने से चूके नडाल ने मैच के बाद अपने बयान में कहा, "मैं केवल एक बात कहना चाहता हूं कि मैं अपने संघर्ष को जारी रखूंगा. बेहतर खिलाड़ी बनने की कोशिश करूंगा. मेरा मानना है कि इन दो सप्ताहों में मैंने शानदार टेनिस खेला है. मैं अपनी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं."